Shaktimaan के एक्टर की बाल-बाल बची जान, KK Goswami की चलती कार में अचानक लगी आग
Shaktimaan TV Actor KK Goswami Car Catches Fire In Mumbai: टीवी और बॉलीवुड अभिनेता केके गोस्वामी हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक केके गोस्वामी की कार में आग लग गई, जबकि उनका 21 साल का बेटा नवदीप कार चला रहा था।
KK Goswami
KK Goswami Car Catches Fire: टीवी सीरियल शक्तिमान, गुटुर गू और कई अन्य हिट शोज से प्रसिद्धि पाने वाले अभिनेता केके गोस्वामी हाल ही में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना का शिकार हो गए हैं। खबर है कि केके गोस्वामी की कार में आग लग गई है। मुंबई में दिन के उजाले में केके गोस्वामी की कार में आग लग गई, जबकि उनका 21 साल का बेटा नवदीप कार चला रहा था। गौरतलब है कि यह घटना सिटी सेंटर के एसवी रोड पर हुई थी, जहां केके गोस्वामी का बेटा अपने पिता की कार से घर से फिल्मिस्तान स्टूडियो के पास अपने कॉलेज जा रहा था।
केके गोस्वामी की कार में लगी आग
नवदीप जब कार चला रहा था तो उसमें अचानक आग लग गई। सौभाग्य से, फायर ब्रिगेड और मुंबई पुलिस की टीम समय पर स्थान पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया गया। केके गोस्वामी का बेटा बिना किसी चोट के दुर्घटना में बाल-बाल बच गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
खबर के मुताबिक, जिस वक्त कार में आग लगी तब उस वक्त दोनों कॉलेज की तरफ जा रहे थे। इस घटना से पूरा परिवार अभी सदमे में है। किसी को भी अभी जानकारी नहीं है कि गाड़ी में अचानक आग कैसे लगी। मुंबई पुलिस घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गई। अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी?
आपको बता दें, केके गोस्वामी का असली नाम कृष्णकांत गोस्वामी है। वह हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में बने कई टीवी शो और फिल्मों में दिखाई दिए हैं। अब तक उनको कई हिट प्रोजेक्ट्स में कैरेक्टर आर्टिस्ट के तौर पर देखा जा चुका है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited