Shaleen Bhanot Facts: तलाकशुदा हैं शालीन भनोट, उम्र में बड़ी इस दिग्गज TV एक्ट्रेस से की थी शादी

Bigg Boss 16 Shaleen Bhanot All Need to Know: जबलपुर में जन्मे एक्टर शालीन भनोट एक साधारण परिवार से हैं। शालीन ने टीवी शो सात फेरे से अपने करियर की शुरुआत की थी।

shaleen bhanot and daljeet kaur

shaleen bhanot and daljeet kaur

मुख्य बातें
  • शालीन ने टीवी शो सात फेरे से करियर की शुरुआत की थी
  • शालीन भनोट पर लगे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप
  • एक बेटे के पिता हैं एक्टर शालीन भनोट

BB 16 Shaleen Bhanot Facts: बिग बॉस-16 में शालीन भनोट एक दमदार कंटेस्टेंट बनकर सामने आए हैं। हालांकि पहले वीकेंड में थोड़े गलत जाने पर सलमान खान ने उनको सही रास्ता भी दिखाया है। शालीन भनोट टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2004 में रियलिटी शो एमटीवी रोडीज 4 से की थी।

कौन हैं शालीन भनोट?

15 नवंबर 1983 को जबलपुर में जन्मे एक्टर शालीन भनोट एक साधारण परिवार से हैं। एक्टर ने कई टीवी सीरियल किए हैं और यहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की है। शालीन ने टीवी शो सात फेरे से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुलवधु, काजल जैसे शोज में काम किया है।

तलाकशुदा हैं शालीन भनोट

बात साल 2009 की है जब शालीन भनोट ने टीवी सीरियल 'कुलवधु' में काम करने वालीं अपनी को-स्टार दलजीत कौर के साथ शादी की थी। दोनों ने इससे पहले लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट भी किया था। उनकी शादीशुदा जिंदगी बहुत अच्छी चल रही थी और दोनों एक बेटे जेडन के माता-पिता भी बने। हालांकि कुछ वक्त बात ही उनकी शादी में दिक्कतें शुरू हो गईं और आखिरकार दोनों ने आधिकारिक तौर पर अलग होने तक का फैसला कर लिया।

शालीन भनोट पर लगे थे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के आरोप

साल 2015 में शालीन भनोट और दलजीत कौर ऑफिशियली अलग हो गए थे। हालांकि कपल का सेपरेशन बुरे नोट पर खत्म हुआ। तलाक के बाद एक्ट्रेस ने शालीन पर कई संगीन आरोप लगाए थे। दलजीत ने शालीन पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर जैसे आरोप लगाए और फिर ये मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। केस दर्ज हुआ और कुछ समय बाद शालीन को इन आरोपों से रिहा कर दिया गया था। कुछ समय के बाद उन्होंने खुद को संभाला और टीवी सीरियल नागिन से वापसी की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited