Bekaaboo: शालीन भनोट के शो बेकाबू पर लगेगा ताला! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

Bekaaboo goes Off Air: शालीन भनोट का शो बेकाबू फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं। शो में शालीन भोनट राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। शालीन के किरदार को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो ये शो जल्द ऑफ एयर होने वाला है।

bekaaboo (credit pic: instagram)

Bekaaboo goes Off Air: एक्टर शालीन भनोट इन दिनों शो बेकाबू शो में नजर आ रहे हैं। एक्टर शो में रानव का किरदार निभा रही हैं। शो में एक्टर राक्षस का किरदार निभा रहे हैं। शालीन भनोट को रानव के किरदार में लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। शो में रानव और ईशा की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं। ईशा सिंह शालीन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं।

संबंधित खबरें

शालीन एक बार फिर अपनी एक्टिंग से लोगों का दिलों में पहचान बनाई है। रिपोर्ट्स में दांवा किया जा रहा है कि शालीन और ईशा का शो ऑफ एयर होने वाला है। शालीन भनोट ने शो के ऑफएयर होने पर चुप्पी तोड़ी है।

संबंधित खबरें

क्या शालीन का शो होने वाला है ऑफ एयर?

संबंधित खबरें
End Of Feed