बिग बॉस 16 से बाहर आते ही शालीन भनोट की खुली किस्मत, बेकाबू में खौफनाक रोल में नजर आएंगे एक्टर

शालीन भनोट (Shalin Bhanot) और ईशा सिंह (Isha Singh) का शो बेकाबू का प्रोमो आउट हो गया है। शो का प्रोमो दर्शकों को काफी पसंद आया है। शालीन को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है। प्रोमो वीडियो में ईशा और शालीन के बीच लव एंगल दिखाया गया है।

shalin bhanot and isha singh (credit pic: instagram)

बिग बॉस 16 के पॉपुलर कंटेस्टेंट शालीन भनोट (Shalin Bhanot) जल्द नए शो में नजर वाले हैं। एक्टर ने अपने नए शो बेकाबू (Beqaboo) का प्रोमो रिलीज किया है। बेकाबू में शालीन के साथ ईशा सिंह (Isha Singh) लीड रोल में हैं। शो की कहानी सुपरनैचुरल पॉवर पर आधारित है। शो में शालीन भनोट राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, ईशा सिंह परी का किरदार निभाएंगी। बेकाबू का धमाकेदार प्रोमो रिलीज हो गया है। फैंस इस शो के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शालीन भनोट को नए किरदार में देखकर फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है।

संबंधित खबरें

शालीन भनोट और ईशा सिंह का शो बेकाबू सुपरनैचुरल शक्तियों पर आधारित होगा। धरती पर राक्षस के प्रभाव को कम करने के लिए एक परी आएगी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि जब ये शक्तियां आपस में टक्कराएगी तो पूरी कायनात पर इसका असर पड़ेगा। फैंस प्रोमो की जमकर तारीफ कर रहे हैं। राक्षस के रोल में शालीन भनोट को देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

संबंधित खबरें

शालीन भनोट का शो बेकाबू का प्रोमो हुआ आउट

संबंधित खबरें
End Of Feed