BB 16: Shalin Bhanot-Tina Datta हुए अलग, दोनों के फैन्स का मेकर्स पर फूट पड़ा गुस्सा

BB 16 Fame shalin bhanot and tina datta end their equation: टीना दत्ता और शालीन भनोट के लव एंगल को खत्म हो गया है!! फैन्स का कहना है कि शालीन और टीना, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान की तुलना में ज्यादा एक्टिव कंटेस्टेंट हैं। दोनों ने शो में बहुत कंटेट दिया है और इसीलिए ये टॉप-5 में रहने चाहिए।

shalin bhanot and tina datta end friendship

shalin bhanot and tina datta end friendship

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

shalin bhanot and tina datta end their equation: बिग बॉस 16 में अब एक लव स्टोरी का अंत हो गया है। शो के मेकर्स ने इस वीकेंड का वार पर टीना दत्ता और शालीन भनोट के लव एंगल को खत्म कर दिया है। जैसा कि हम जानते हैं शो में पत्रकार दिबांग और संदीप सिकंद बतौर गेस्ट के रूप में आए। ऐसे में दोनों शालीन और टीना को उनके प्रेम एंगल के लिए ट्रैश किया और दोनों ने इस रिश्ते को नकली करार दिया। इस दौरान टीना दत्ता ने कहा कि उन्होंने शालीन को कुछ हफ्तों से दूर रहने के लिए कहा था। दोनों ने यह भी संकेत दिया कि टीना दत्ता ही थीं, जिन्होंने शालीन भनोट का नेतृत्व किया। जब शालीन उनके करीब आए तो उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।

बिग बॉस में सलमान खान ने टीना और शालीन से कहा कि उन्हें हर किसी को सब कुछ समझाने की जरूरत नहीं है। लेकिन कई लोगों का मानना है कि शालीन भनोट के साथ जो कुछ भी हुआ, उसके लिए टीना दत्ता ही जिम्मेदार हैं। सेगमेंट खत्म होने के बाद एक्ट्रेस और शालीन के बीच अनबन हो गई थी। वे अब एक दूसरे से दूर रहने को राजी हो गए हैं। हालांकि संदीप सिकंद ने टीना दत्ता से जो कहा वह उनके फैन्स को पसंद नहीं आया है।

फैन्स का कहना है कि शालीन और टीना, निमृत कौर अहलूवालिया और सुंबुल तौकीर खान की तुलना में ज्यादा एक्टिव कंटेस्टेंट हैं। दोनों ने शो में बहुत कंटेट दिया है और इसीलिए ये टॉप-5 में रहने चाहिए। हालांकि टीना और शालीन के फैन्स इस एपिसोड के बाद आमने-सामने आ गए हैं। ये एक-दूसरे को खरी खोटी सुना रहे हैं। यहां देखें ट्वीट्स-

बिग बॉस शो हमेशा के लव स्टोरीज का गवाह रहा है। सीजन 14 में एजाज खान और पवित्रा पुनिया या बिग बॉस 15 में तेजस्वी प्रकाश-करण कुंद्रा की तरह इस प्रेम कहानी का भी यहां अंत नहीं हो सकता है!! टीना और शालीन ने निश्चित रूप से शो को खूब कंटेंट दिया है। शो में टीना दत्ता की मां ने उन्हें बताया कि शालीन भनोट सिर्फ कंटेंट के लिए ऐसा कर रहे हैं, हालांकि ये जोड़ी कितने दिन एक-दूसरे से खफा रहेगी ये देखना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited