Bigg Boss 16: टीना दत्ता और शालीन भनोट की लव स्टोरी पर लगा फुल स्टॉप, गाली गलौज के साथ खत्म हुआ रिश्ता

bigg boss 16 Update: टीना दत्ता ने शालीन को सौंदर्या के साथ उनकी तुलना करने के लिए जमकर फटकार लगाई। टीना ने कहा, 'क्या तुमने ये सिर्फ मेरे चेहरे पर कहा था? तुम इस घर के सबसे सस्ते और नकली व्यक्ति हो।'

tina datta and shalin bhanot

tina datta and shalin bhanot

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shalin Bhanot and Tina Datta Love Story Ends: बिग बॉस का घर इन-दिनों जंग का मैदान बना हुआ है। जौ कंटेस्टेंट एक-दूसरे के प्यार हुआ करते थे, आज जानी दुश्मन बन गए है। जैसा कि हमने बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और टीना दत्ता क पिछले एपिसोड में एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए देखा गया था। बाद में टीना दत्ता को शिकायत करते हुए देखा गया कि कैसे शालीन भनोट, सुंबुल और उसके लिए एक-दूसरे से लड़ाई करके इसे स्मार्ट तरीके से खेलने की कोशिश करते हैं। टीना ने घरवालों को साफ कर दिया है कि वह शालीन भनोट के साथ रोमांटिक रूप से न जोड़ें।

हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के कारण शालीन और सुंबुल के बीच बड़े पैमाने पर टकराव हुआ। इसके बाद दोनों की दोस्ती टूट चुकी है। इतना ही नहीं, शालीन की टीना दत्ता के साथ भी बदसूरत लड़ाई हुई क्योंकि वह सौंदर्या की तारीफ करते हुए नजर आए थे। शालीन कह रहे थे कि गौतम द्वारा गलती करने के बाद भी सौंदर्या उसके साथ खड़े रहती है जबकि टीना सभी के सामने सवाल कर रही थी और उसका मजाक उड़ा रही थी। हालांकि यही बात दोनों के बीच एक बड़ी लड़ाई की वजह बन गई।

शालीन भनोट को टीना दत्ता ने फटकारा

टीना दत्ता ने शालीन को सौंदर्या के साथ उनकी तुलना करने के लिए जमकर फटकार लगाई। टीना ने कहा, 'क्या तुमने ये सिर्फ मेरे चेहरे पर कहा था? तुम इस घर के सबसे सस्ते और नकली व्यक्ति हो। अपनी एक्टिंग को अपने पास रखो। ये एक्टिंग न अपने घर पर करना जाके, मेरे सामने मत करना क्योंकि मैं आपसे बेहतर अभिनेता हूं...। हर कोई आपकी एक्टिंग देख सकता है शालीन भनोट।'

अब बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में उनकी लड़ाई जारी रहेगी, क्योंकि शालीन, टीना से रिश्ता खत्म करने के लिए कहती है। वहीं शालीन कहते हैं 'यदि आपको लगता है कि आप सही व्यक्ति हैं तो मुझे अकेला छोड़ दें, अपने साथ रहें। मैं आपको अकेला छोड़ दूंगी। आपने हमारा मजाक उड़ाया यह fuc**** shi* है।' टीना ने भी यह कहा कि वह उसे पकड़ नहीं रही है। अब एपिसोड में घरवाले अब्दु रोजिक की कप्तानी को जज करते हुए भी नजर आएंगे। टास्क के दौरान प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे एक बार फिर लड़ाई करते नजर आएंगे। वहीं अर्चना अब्दु रोजिक की कप्तानी के खिलाफ खेलती नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited