टीना दत्ता के बारे में बात करने से कतराते दिखे शालीन भनोट, बोले- मुझे किसी के बारे में कुछ नहीं पता

बिग बॉस 16 में शालीन भनोट और टीना दत्ता के रिलेशनशिप ने सुर्खियां बटोरी थी। एक्टर हाल ही में अपने सेट के बाहर स्पॉट हुए थे। एक्टर ने अपने शो के बारे में बात की। लेकिन जब उनसे टीना दत्ता के बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

shalin and tina datta (1)

shalin bhanot and tina datta (credit pic: instagram)

शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को इन दिनों अपने नए शो बेकाबू के लिए लेकर चर्चा में है। एक्टर के काम को दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। शालीन बेकाबू में रानव का रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर हाल ही में एनजीओ के अनाथ बच्चों के साथ नजर आए। एक्टर ने बच्चों के साथ पिज्जा पार्टी की। इस दौरान वो बेहद खुश नजर आए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पैपराजी से बात करते हुए शालीन ने बताया कि मैंने अपने डायरेक्टर सर से परमिशन ली कि ये बच्चे शूटिंग देखने आए। मैंने इनके लिए स्पेशल बॉलकनी बनवाई ताकि वो वहां से खड़े होकर मुझे देख सके। मैं इन बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करके बेहद खुश हूं।

एक्टर ने बताया कि जब से मैंने आधात्यम की राह को चुना है। मैं बहुत शांत हूं। मुझे भगवान पर पूरा भरोसा है। मुझे उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम पसंद आ रहा होगा। शालीन से जब एमसी स्टैन और अब्दू रोजिक के झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

टीना दत्ता को शालीन ने किया इग्नोर

एक्टर ने कहा, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरा रुटीन जिम, शूटिंग और घर है। कई बार मैं इतना थक जाता हूं कि कार में ही सो जाता हूं। शालीन से जब टीना दत्ता (Tina Datta) के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया। एक्टर ने कहा मुझे किसी के शो के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं सिर्फ अपने शो बेकाबू और उससे जुड़े लोगों के के बारे में जानता हूं।

टीना दत्ता और शालीन भनोट के लव- हेट रिलेशनशिप ने बिग बॉस 16 में सुर्खियों बटोरी थी। शालीन ने शो में टीना दत्ता से प्यार का ऐलान तक कर दिया था। लेकिन शो खत्म होने से पहले टीना और शालीन में जमकर लड़ाई हुई थी। दोनों अब एक- दूसरे के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited