Bekaaboo: सेट पर ऊंचाई से गिरे शालीन भनोट, जानें कैसे हुआ ये हादसा

Shalin Bhanot Get Injured: शालीन भनोट इन दिनों बेकाबू में काम कर रहे हैं। एक्टर शो में राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। एक्शन सीन करते समय शालीन भनोट चोटिल हो गए हैं। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

shalin bhanot (credit pic: instagram)

Shalin Bhanot Get Injured: टीवी एक्टर शालीन भनोट इन दिनों बेकाबू शो में नजर आ रहे हैं। बेकाबू में एक्टर की दमदार एक्टिंग लोगों को काफी पसंद आ रही हैं। शो में शालीन और इशिता सिंह की जोड़ी को भी फैंस पसंद कर रहे हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री पर फैंस फिदा है। शालीन अपने शो पर खूब ध्यान दे रहे हैं। वो अपने शो को हिट बनाने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। बेकाबू एक फैंटेसी ड्रामा है जिसमें वो राक्षस की भूमिका निभा रहे हैं। एक्टर शो में जमकर एक्शन सीन कर रहे हैं।

संबंधित खबरें

एक्शन सीन के दौरान एक्टर बेकाबू के सेट पर बुरी तरह से चोटिल हो गए। एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमक वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर हारनेस से एक्शन सीन करते दिखाई दे रहे हैं। तभी हारनेस की केबल टूट गई। एक्टर फिलहाल ठीक है लेकिन उनके हाथों में ज्यादा चोट आई है। शो की शुरुआत में जैन इमाम और शिवांगी जोशी नजर आए थे। दोनों कैमियो रोल के लिए इस शो का हिस्सा बने थे। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक बार फिर शो में फ्लैश बैक सीन्स को शूट करने के लिए नजर आ सकते हैं।

संबंधित खबरें

शालीन भनोट को बेकाबू के सेट पर लगी चोट

संबंधित खबरें
End Of Feed