Tina Datta की तरह Shalin Bhanot की भी चमकी किस्मत, मिला एकता कपूर का नया TV सीरियल

Shalin Bhanot Gets Ekta kapoor New TV Serial!: प्रियंका चाहर चौधरी को जहां सलमान खान फिल्म, निमृत कौर को एकता कपूर की फिल्म और टीना दत्ता को एक बड़ा टीवी सीरियल ऑफर किए जाने की चर्चाएं हैं। अब बात अगर टीना की हो तो भला शालीन भनोट कैसे पीछे रह सकते हैं।

Shalin bhanot Tv show

Shalin bhanot Tv show

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Shalin Bhanot Gets New Project!: बिग बॉस-16 के फिनाले से पहले ही कंटेस्टेंट्स को नए प्रोजेक्ट्स मिलने शुरू हो गए हैं। प्रियंका चाहर चौधरी को जहां सलमान खान फिल्म, निमृत कौर को एकता कपूर की फिल्म और टीना दत्ता को एक बड़ा टीवी सीरियल ऑफर किए जाने की चर्चाएं हैं। अब बात अगर टीना की हो तो भला शालीन भनोट कैसे पीछे रह सकते हैं। खबर है कि शालीन भनोट के हाथ ही एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है। ताजा जानकारी के मुताबिक एकता कपूर के आगामी फैंटेसी शो के कलाकारों में एक बड़ा बदलाव हुआ है और इसी में अब शालीन भनोट की एंट्री तय मानी जा रही है।

एकता कपूर अब परियों की कहानी पर बेस्ड ब्यूटी एंड द बीस्ट के बैकड्रॉप पर आधारित नया टीवी सीरियल लेकर आ रही हैं। पहले जानकारी थी कि कुशाल टंडन को शो में लीड भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है। हालांकि, अब हमें पता चला है कि निर्माता ने अपना फैसला बदल दिया है और कुशाल की जगह पर शालीन भनोट को लेने का फैसला किया है। लव सेक्स और धोखा (2010) के निर्देशक दिबाकर बनर्जी के साथ बिग बॉस-16 के घर का दौरा करने वालीं एकता ने शालीन की अभिनय प्रतिभा की प्रशंसा की थी। ऐसा लगता है कि यही वजह है कि निर्माता को कास्ट में बदलाव करने का फैसला किया है।

शो से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'हां, कुशाल के साथ डील फेल हो गई है और हमने अब शालीन भनोट को मुख्य भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया है। बिग बॉस 16, 12 फरवरी को खत्म हो रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि वह तुरंत बाद शूटिंग में शामिल होंगे।

सीरियल में इश्क सुभान अल्लाह की एक्ट्रेस ईशा सिंह को लीड भूमिका निभाने के लिए फाइनल कर लिया गया है। वह आखिरी बार सिर्फ तुम में नजर आई थीं, जो पिछले साल सितंबर में खत्म हुआ था। राम सिया के लव कुश में रावण के पौराणिक चरित्र को निभाने वाले शालीन पहले भी एकता की अलौकिक शो नागिन-4 का हिस्सा रह चुके हैं। उन्होंने शो में एक छोटी भूमिका निभा थी। शालिन इससे पहले टीवी पर सात फेरे: सलोनी का सफर, कुलवधु, काजल, गृहस्थी और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे कई हिट शोज दे चुके हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited