मम्मी संग Pathaan देखने पहुंचे Shalin Bhanot, सलमान खान की एंट्री देख बोले- 'यहां भी मार रहे हैं...'

Shalin Bhanot recalls Bigg Boss 16 days while watching Pathaan: शालीन भनोट को हाल ही में फिल्म पठान देखते हुए स्पॉट किया गया। एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें सिनेमाघरों में शाहरुख खान की हालिया फिल्म पठान देखते हुए देखा जा सकता है।

Shalin bhanot

Shalin Bhanot watching Pathaan: बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद से सभी कंटेस्टेंट्स सुर्खियों में हैं। आए दिन सितारो गेट टू गेदर पार्टी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि शालीन भनोट, बिग बॉस खत्म होने के बाद से किसी पास्टी में नजर नहीं आए हैं। अब शालीन भनोट ने आखिरकार बताया है कि उन्होंने बिग बॉस के घर से निकलने के बाद क्या किया है। शालीन को हाल ही में फिल्म पठान देखते हुए स्पॉट किया गया। एक्टर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें सिनेमाघर मम्मी के साथ शाहरुख खान की हालिया फिल्म पठान देखते हुए देखा जा सकता है।

संबंधित खबरें

शालीन ने फिल्म का सबसे चर्चित रीयूनियन सीक्वेंस शेयर किया है जिसमें बिग बॉस के होस्ट और सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म में एंट्री दिखाई दे रही है। शालीन भनोट ने सीन्स के स्निपेट को शेयर किया है और लिखा कि उन्हें बिग बॉस 16 में सलमान के साथ वीकेंड का वार एपिसोड की याद आ गई। वीक नंबर 20 ऐसा लगता है जैसे हर वीकेंड पर सलमान खान को देखा करता था! शालीन ने सिनेमाघरों के अंदर से इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, क्योंकि वह पठान फिल्म का सबसे पॉपुलर सीन देख रहे थे जिसमें सलमान और शाहरुख खान एक फाइटिंग सीन के लिए मिलते हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed