Bigg Boss 16 से जिद की वजह से आज बाहर होंगे शालीन भनोट? नेशनल टेलीविजन पर सलमान खान लेंगे बड़ा फैसला

Shalin Bhanot Exit from Bigg Boss 16?: शालीन भनोट ने शो से बाहर जाने का फैसला ले लिया है। शालीन जिद पर अड़ चुके हैं कि उनको अब रियलिटी शो में नहीं रहना है।

Shalin Bhanot Exit from Bigg Boss 16?

Bigg Boss 16 Episode 19 November 2022: सलमान खान की रियलिटी शो 'बिग बॉस' 16 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे वैसे शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़ों का लेवल भी हाई होता जा रहा है। शुक्रवार के एपिसोड शालीन भनोट और एमसी स्टैन की लड़ाई हाईलाइट पॉइंट रही, जिसकर सलमान खान दोनों को फटकार लगाते नजर आए। इस पूरे एपिसोड में शालीन भनोट और एमसी स्टैन लाइमलाइट में रहे, जो टीना दत्ता की वजह से लड़ पड़े थे। लेकिन इसी बीच अब शालीन भनोट ने शो से बाहर जाने का फैसला ले लिया है। जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं शालीन भनोट जिद पर अड़ चुके हैं कि उनको अब रियलिटी शो में नहीं रहना है।

'बिग बॉस' ने टीना को यह पावर दी थी कि वह जो भी फैसला लेंगी वही होगा। इस दौरान टीना ने एमसी स्टैन और शालीन दोनों को ही लड़ाई का बराबर का जिम्मेदार ठहराया था। लेकिन शालीन ने टीना के फैसले को मानने से मना कर दिया था। हालांकि, इस पूरी बातचीत के बाद शालीन ने 'बिग बॉस' का घर छोड़ने का फैसला लिया, जिसके बाद 'बिग बॉस' की तरफ से भी यह कहा गया कि सलमान खान के आने के बाद उन्हें अच्छे से घर भेजा जाएगा। अब आज रात यानि वीकेंड का वार में पता चलेगा कि शालीन बाहर जाते हैं या नहीं?

वैसे शालीन अपनी इस जिद पर अड़े हुए हैं कि उन्हें अब बिग बॉस में नहीं रहना है। शालीन भनोट ने खुलेआम नेशलन टीवी पर बिग बॉस शो छोड़ने की ठान ली है। ऐसे में अब सलमान खान के हाथ में ये फैसला है कि वो आखिर किसे बाहर करते हैं। शनिवार के एपिसोड में सलमान खान अब बड़ा फैसला लेंगे कि वो किसे बाहर करने वाले हैं।

End Of Feed