Shama Sikander पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस के सिर से उठा पिता का साया
Shama Sikander Father Passed Away: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमा सिकंदर पर हाल ही में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दरअसल, एक्ट्रेस के सिर से उनके पिता का साया उठ गया है। इस बात का खुलासा खुद शमा सिकंदर ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में किया है।
Shama Sikander Father Passed Away: टीवी और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस शमा सिकंदर ने अपनी एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीता है। वह अपने ग्लैमरस स्टाइल के लिए खूब जानी जाती हैं। लेकिन हाल ही में शमा सिकंदर और उनके परिवार पर मुसीबतें आ पड़ी हैं। दरअसल, शमा सिकंदर के पिता सिकंदर अली गेसावत का निधन हो गया है। इस बात का खुलासा खुद शमा सिकंदर ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर किया है। शमा सिकंदर ने अपने पिता के लिए ढेर सारी दुआएं भी मांगी। शमा सिकंदर (Shama Sikander) की पोस्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के पिता का निधन 11 नवंबर को हुआ था।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में हिस्सा ना लेने पड़ Shoaib Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'अब शो पहले जैसा नहीं रहा..'
शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पिता के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, "हमारे प्यारे अब्बा सिकंदर अली गेसावत का बीते दिन निधन हो गया। कुरान ख्वानी फातिहा 3 बजे आयोजित की जाएगी। आप सभी उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें, क्योंकि हम सभी इस मुश्किल घड़ी से गुजर रहे हैं। अल्लाह उन्हें जन्नत में आला मुकाम अता करें। हम अल्लाह से हैं और हमें वापिस अल्लाह के पास जाना है।" बता दें कि शमा सिकंदर अपने पिता के काफी करीब थीं। उन्होंने इस फादर्स डे पर बताया था कि असल में वह अपने पिता की फेवरेट थीं।
Shama Sikander's post
शमा सिकंदर (Shama Sikander) ने अपने पिता के बारे में बात करते हुए कहा था, "मुझे हमेशा ही मेरे परिवार में खूब प्यार मिला है, खासकर मेरे पिता ने मुझसे सबसे ज्यादा प्यार किया है। उन्होंने मेरी सारी इच्छाएं पूरी कीं और कभी भी मुझे उदास नहीं होने दिया। मुझे लगता है कि मैं उनकी पसंदीदा थी।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited