Aamir Ali को डेट कर रहीं Shamita Shetty? किसिंग फोटोज वायरल होने के बाद आईं खबरें

shamita shetty dismisses rumours of dating aamir ali: शमिता शेट्टी और आमिर खान को हाल ही में एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किए जाने के बाद से उनकी डेटिंग की खबरें आनी शुरू हो गई हैं। आमिर, अभिनेत्री को उनकी कार तक छोड़ने जाते हैं और उनके गाल पर किस करते नजर आए।

Shamita Shetty and Aamir Ali

Shamita Shetty and Aamir Ali

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

shamita shetty dismisses rumours of dating: बिग बॉस 15 फेम शमिता शेट्टी एकबार फिर से चर्चा में हैं। देर रात को करीबी दोस्त आमिर अली के साथ शमिता शेट्टी को स्पॉट किए जाने के बाद से वो सुर्खियां बटोर रही हैं। एक वीडियो में, आमिर को अभिनेत्री के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है, और इसने इंटरनेट पर डेटिंग की अफवाहों को हवा दे दी है। अब अभिनेत्री शमिता शेट्टी ने इन खबरों को खारिज करने में देर नहीं लगाई और इसी के संबंध में एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल 'खुश और सिंगल' हैं और लोगों को 'संकीर्ण सोच' नहीं रखनी चाहिए।

दरअसल सोशल मीडिया पर शमिता शेट्टी और आमिर अली की ढेर सारी फोटोज वायरल हो रही हैं। तस्वीरें और वीडियो ऑनलाइन सामने आने के बाद शमिता शेट्टी गुस्से में लग रही थीं। शमिता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'मैं समाज और इसकी सुविधाजनक विवेकपूर्ण मानसिकता से परेशान हूं। प्रत्येक कार्य और प्रत्येक व्यक्ति बिना किसी वास्तविकता जांच के त्वरित निर्णय के अधीन क्यों है? NETIZEN की संकीर्ण सोच वाली धारणाओं से परे संभावनाएं हैं।'

इतना ही नहीं शमिता ने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम इसके बारे में अपना दिमाग खोलें! सिंगल और हैप्पी.. आइए इस देश में अधिक महत्वपूर्ण मुद्दों पर ध्यान दें!।' इस ट्वीट के बाद से एक्ट्रेस के प्रशंसक उनके समर्थन में आ गए हैं। कईयों का कहना है कि चिंता न करें शमिता, हम आपके साथ हैं।

आपको बता दें, यह सब शमिता शेट्टी और आमिर खान को हाल ही में एक साथ एक पार्टी में स्पॉट किए जाने के बाद शुरू हुआ। आमिर, अभिनेत्री को उनकी कार तक छोड़ने जाते हैं और उनके गाल पर किस करते नजर आए। वर्कफ्रंट की बात करें तो शमिता पिलहाल अपनी बॉलीवुड फिल्म द टेनेंट के लिए सुर्खियां बटोर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited