Shamita Shetty को हुई थी ये खतरनाक बीमारी, सर्जरी कराते ही अस्पताल से किया फैंस को आगाह

Shamita Shetty Suffered From Endometriosis: बॉलीवुड और टीवी में जबरदस्त पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शमिता शेट्टी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया और बताया कि वह खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं। शमिता शेट्टी ने फैंस को भी इस सिलसिले में सतर्क रहने के लिए कहा।

शमिता शेट्टी को हुई थी ये गंभीर बीमारी

Shamita Shetty Suffered From Endometriosis: बॉलीवुड फिल्मों से लेकर 'बिग बॉस ओटीटी' और 'बिग बॉस 15' तक में अपनी पहचान बनाने वाली शमिता शेट्टी ने हमेशा ही अपने अंदाज के लिए सुर्खियां बटोरी हैं। सलमान खान के शो में वह अपने और राकेश बापट के रिलेशनशिप के लिए काफी सुर्खियों में रही थीं। हालांकि शो के खत्म होने के कुछ वक्त बाद ही दोनों अलग हो गए। वहीं हाल ही में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने वीडियो शेयर कर बताया कि वह खतरनाक बीमारी से जूझ रही थीं, जिससे उन्हें सर्जरी तक करानी पड़ी। शमिता शेट्टी ने वीडियो में फैंस को भी सतर्क रहने की सलाह दी।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने अपने वीडियो में बताया कि उन्हें एंडोमेट्रियोसिस हुआ था और इस बीमारी के कारण उन्हें सर्जरी भी करानी पड़ी। शमिता शेट्टी ने वीडियो में फैंस से कहा, "जितनी भी महिलाएं हैं वो इस बीमारी को लेकर सतर्क रहें, क्योंकि ये चीज अक्सर हम में पाई जाती है लेकिन हमें पता नहीं चलता कि हम इससे जूझ रहे हैं। ये बहुत ही दर्दनाक और हताश करने वाला होता है। लेकिन आप अपने शरीर को समझें और स्वस्थ रहें।" शमिता शेट्टी का वीडियो देख उमर रियाज, बिपाशा बसु और दीया मिर्जा जैसे सितारों ने उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की।

शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "क्या आपको पता है कि करीब 40 प्रतिशत महिलाएं एंडोमेट्रियोसिस से जूझ रही होती हैं और हमें इस बीमारी के बारे में पता नहीं होता। मैं अपनी डॉक्टर, गायनेक को शुक्रिया करना चाहूंगी, क्योंकि वे जब तक नहीं रुकीं जब तक उन्होंने बीमारी की जड़ नहीं ढूंढ ली। अब सर्जरी के जरिए मैं इस बीमारी से निजात पा चुकी हूं और आने वाले दिनों में दर्द से भी मुक्त होने वाली हूं।"

End Of Feed