Tum Se Tum Tak: 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस करेंगे शरद केलकर, प्रोमो देखते ही फैंस ने लगाई एक्टर की क्लास

Sharad Kelkar Trolled: एक्टर शरद केलकर कई सालों बाद टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन कदम रखने से पहले ही एक्टर को सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल एक्टर अपने नए शो में 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग ऑनस्क्रीन रोमांस करते हुए नजर आएंगे।

Sharad Kelkar Niharika Chouksey

Sharad Kelkar Niharika Chouksey

Sharad Kelkar Trolled: जल्द ही टीवी की दुनिया में 'तुम से तुम तक' टाइटल सीरियल लॉन्च होने वाला है। ये शो चैनल जी टीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा जिसका प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया। सीरियल 'तुम से तुम तक' से एक्टर शरद केलकर टीवी की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद शरद ने वापिस टीवी कर रुख कर लिया। हालांकि शो का प्रोमो देखते ही फैंस ने शरद को ट्रोल करना शुरू कर दिया लेकिन क्यूँ और इसका क्या बड़ा कारण है जानिए पूरी खबर टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में।

सीरियल 'तुम से तुम तक' (Tum Se Tum Tak) का प्रोमो रिलीज किया गया जिसमें शरद केलकर (Sharad Kelkar) की जोड़ी 19 साल की एक्ट्रेस नियाहरिका चौकसी संग नजर आएंगे। प्रोमो में अनु की माँ अपनी बेटी का ब्याह 19 साल में करना चाहती है। तो वहीं आर्यन 48 साल का हो गया है जिसने कुँवारे रहकर आधी जिंदगी बीता ली है लेकिन उसका कोई शादी करना का इरादा नहीं है। प्रोमो में आगे अनु को जमीन तो अर्यान को आसमान बताकर जोड़ी बनाई। ये शो उम्र के फासले विषय पर बनाया गया है। सीरियल 'तुम से तुम तक' का प्रोमो देखने के बाद ही फैंस ने मेकर्स के साथ-साथ शरद को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

प्रोमो देखते ही एक यूजर ने लिखा कि 'कुछ भी 19-46 साल ये थोड़ा ज्यादा हो गया 35 तक रखा तो भी ठीक था मजा ही नहीं आया ये देख कर।' वहीं कई व्यूर्स मेकर्स की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों ने गुस्से में शरद केलकर को भी नहीं छोड़ा। अब देखना दिलचस्प होने वाला है की क्या ये कहानी दर्शकों का दिल जीत पाएगी या नहीं। वहीं शरद और निहारिका की जोड़ी टीवी दुनिया में अपना नाम बना पाएगी या नहीं?

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited