TMKOC: शरद सांकला उर्फ ​​अब्दुल नहीं जा रहे गोकुलधम छोड़ कर, अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा "मैं जिंदगी में कभी..."

Sharad Sankla not quitting Tarak Mehta ka ooltah Chashmah: ​रिपोर्ट के मुताबिक खबर या रही कि गोकुलधाम के एक और अभिनेता अब्दुल उर्फ शरद सांकला ने शो को अलविदा कह दिया है। लेकिन सब इस पर चुप्पी तोड़ते हुए अभिनेता ने खुद शो छोड़ने वाले सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Sharad Sankla not quitting Tarak Mehta ka ooltah Chashmah

Sharad Sankla not quitting Tarak Mehta ka ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले शो में से एक है। यह अब तक सबसे लंबे चलने वाले शो में से भी एक है। मेकर्स शो में ऐसे ट्विस्ट लेकर आते रहते हैं जो दर्शक को शो से बंधे रखता है। हालांकि बता दें कि कुछ समय से यह शो नकारात्मक कारणों की वजह से चर्चा में बना हुआ है। बहुत से कलाकार जो शो के शुरुआत से हिस्सा रहे थे धीरे-धीरे अलविदा कह चुके हैं। अब खबर आ रही थी कि अब्दुल का किरदार निभाने वाले शरद सांकला भी शो को छोड़ने वाले हैं। लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता ने खुद शो छोड़ने वाले सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक संपर्क करने पर, अब्दुल का प्रिय किरदार निभाने वाले शरद सांकला ने कहा, "ऐसा नई है... दर्शकों को गलत खबरें मिल रही हैं... ये बस शो का एक ट्रैक है... जल्दी अब्दुल गोकुलधाम सोसाइटी लौट आएंगे। इतना अच्छा प्रोडक्शन घर है, नीला टेलीफिल्म्स। असित मोदी इतने अच्छे इंसान हैं... मैं जिंदगी में ये शो नहीं छोड़ सकता... आप सबको बता दीजिए, अब्दुल भाई कभी तारक मेहता का उल्टा चश्मा नहीं छोड़ेंगे।'

बता दें कि यह खबर तब सामने आई जब बहुत दिनों को अब्दुल को तारक मेहता शो के एपिसोड में नहीं देखा गया। जिसे बाद ही मीडिया रिपोर्ट उठने लगी की अब्दुल उर्फ शरद सांकला ने शो को अलविदा कह दिया है।

End Of Feed