Shark Tank से क्या जबरदस्ती Zomato के मालिक को किया गया था बाहर? अब मेकर्स ने किया खुलासा
Shark Tank India Season 4: टीवी का रियलिटी शो शार्क टैंक इंडीया (Shark Tank India) ने सीजन 4 के साथ टीवी पर फिर एक बार वापसी कर ली है। ऐसे में शार्क टैंक के मेकर्स ने जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' संग चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालें।
Shark Tank India Season 4
Shark Tank India: सोनी टीवी के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) ने अपने पहले सीजन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस शो में अलग-अलग लोग अपने नए और कुछ यूनिक स्टार्ट-अप्स लेकर आते हैं। वहीं इंडिया के टॉप बिजनेसमैन इसमें निवेश करके बड़े स्तर पर अपना पैसा लगाते हैं। ये बिजनेसमैन पहले लोगों से उनके स्टार्ट-अप्स को समझते हैं और अगर उनको वो अच्छा लगता है तभी वह उसमें इन्वेस्ट करते हैं। अब 'शार्क टैंक इंडिया' अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। लेकिन इन सबके बीच शार्क टैंक इंडिया के मेकर्स ने जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' संग चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जो नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए बता दें कि 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 4 के जज की लिस्ट में इस बार 'दीपिंदर गोयल' (Deepinder Goyal) का नाम शामिल नहीं है क्योंकि उनको शो से बाहर निकाल दिया गया है। चलिए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
शार्क टैंक इंडीया (Shark Tank India) सीजन 4 के साथ टीवी वापसी करने वाला है। जज के तौर पर अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल शो की शोभा बढ़ाएंगे। हालांकि इस बार जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' शो में नजर नहीं आ रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिंदर गोयल का कहना है कि "मैं शार्क टैंक में एक अलग नेरेटिव सेट करने के लिए गया था। एक स्टार्ट-अप कैसा होना चाहिए ये समझाने गया था। मैं वहां लंबे समय के लिए नहीं गया था।"
जब जोमैटो के सीईओ से आगे पूछा गया कि "क्या वह शो में वापिस जाएंगे तो इस पर 'दीपिंदर गोयल' ने कहा "मैं अब शो में वापिस नहीं जा सकता हूं। मुझे वहां से निकाल दिया गया है क्योंकि अब 'स्विगी' इस शो को स्पॉन्सर कर रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
YRKKH Spoiler 18 January: अरमान नहीं बल्कि ये शख्स बनेगा अभिरा का रक्षक, विद्या को आईना दिखाएगी मनीषा
TMKOC फेम Gurcharan Singh को मिली अस्पताल से छुट्टी, लाखों-करोड़ों रुपए के कर्जे में डूबे हुए हैं एक्टर
Bigg Boss 18: रजत दलाल को सपोर्ट करना क्या पड़ा एल्विश यादव को भारी? प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया ने बरसाए तीखे सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited