Shark Tank से क्या जबरदस्ती Zomato के मालिक को किया गया था बाहर? अब मेकर्स ने किया खुलासा

Shark Tank India Season 4: टीवी का रियलिटी शो शार्क टैंक इंडीया (Shark Tank India) ने सीजन 4 के साथ टीवी पर फिर एक बार वापसी कर ली है। ऐसे में शार्क टैंक के मेकर्स ने जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' संग चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालें।

Shark Tank India Season 4

Shark Tank India: सोनी टीवी के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो 'शार्क टैंक इंडिया' (Shark Tank India) ने अपने पहले सीजन से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। इस शो में अलग-अलग लोग अपने नए और कुछ यूनिक स्टार्ट-अप्स लेकर आते हैं। वहीं इंडिया के टॉप बिजनेसमैन इसमें निवेश करके बड़े स्तर पर अपना पैसा लगाते हैं। ये बिजनेसमैन पहले लोगों से उनके स्टार्ट-अप्स को समझते हैं और अगर उनको वो अच्छा लगता है तभी वह उसमें इन्वेस्ट करते हैं। अब 'शार्क टैंक इंडिया' अपने चौथे सीजन के साथ वापसी करने के लिए तैयार है। लेकिन इन सबके बीच शार्क टैंक इंडिया के मेकर्स ने जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' संग चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जो नहीं जानते उनकी जानकारी के लिए बता दें कि 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 4 के जज की लिस्ट में इस बार 'दीपिंदर गोयल' (Deepinder Goyal) का नाम शामिल नहीं है क्योंकि उनको शो से बाहर निकाल दिया गया है। चलिए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

शार्क टैंक इंडीया (Shark Tank India) सीजन 4 के साथ टीवी वापसी करने वाला है। जज के तौर पर अनुपम मित्तल, अमन गुप्ता, नमिता थापर और पीयूष बंसल शो की शोभा बढ़ाएंगे। हालांकि इस बार जोमैटो के सीईओ 'दीपिंदर गोयल' शो में नजर नहीं आ रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिंदर गोयल का कहना है कि "मैं शार्क टैंक में एक अलग नेरेटिव सेट करने के लिए गया था। एक स्टार्ट-अप कैसा होना चाहिए ये समझाने गया था। मैं वहां लंबे समय के लिए नहीं गया था।"

जब जोमैटो के सीईओ से आगे पूछा गया कि "क्या वह शो में वापिस जाएंगे तो इस पर 'दीपिंदर गोयल' ने कहा "मैं अब शो में वापिस नहीं जा सकता हूं। मुझे वहां से निकाल दिया गया है क्योंकि अब 'स्विगी' इस शो को स्पॉन्सर कर रहा है।"

End Of Feed