वकील का दावा- 'बेगुनाह है शीजान खान', एक्टर की बहन फलक खान का फूटा गु्स्सा

Sheezan Khan sister falak khan Says Actor Is Innocent: शीजान खान की बहन और एक्ट्रेस फलक खान का कहना है- 'दिल टूट जाता है कि कैसे हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है। शायद इसी को 'घोर कलियुग' कहते हैं। आप पिछली घटनाओं के प्रभाव से बाहर बात कर रहे हैं? जागते रहो, लोग! मीडिया के एक वर्ग का पत्रकारिता का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वह केवल टीआरपी के आधार पर काम करता है।

tunisha sharma

tunisha sharma

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को 'अली बाबा: दास्तान ए काबुल' के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में तुनिषा के को-एक्टर शीजान खान (Sheezan Khan) को गिरफ्तार किया गया था। शीजान पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) सुसाइड केस में शीजान खान को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तुनिषा के परिवार ने आरोप लगाया है कि शीजान ने 15 दिन पहले ही तुनिषा के साथ ब्रेकअप कर लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस डिप्रेशन में चली गई थीं।

अब शीजान खान के वकील का बयान आया है। शीजान खान के वकील शैलेंद्र मिश्रा का कहना है, 'शीजान खान को जो अरेस्ट किया गया है वो गलत तरीके से किया गया है। वो लड़का और उसका परिवार आज जो चीजें फेस कर रहा है, उसे ना तो आप समझ पाएंगे और ना ही हम क्योंकि शीजान बेगुनाह है और मेरा यह स्टैंड पहले दिन से ही था, अब हम आपको बताएंगे इस मामले में सीक्रेट गर्लफ्रेंड थी या फिर सीक्रेट बॉयफ्रेंड।' इसके साथ ही वकील ने बताया कि वह सोमवार को शीजान खान के परिवार के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और इस दौरान मीडिया के सामने सभी सबूत पेश करेंगे।

शीजान खान की बहन का फूटा गुस्सा

शीजान खान की बहन और एक्ट्रेस फलक खान का कहना है- 'दिल टूट जाता है कि कैसे हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है। शायद इसी को 'घोर कलियुग' कहते हैं। कहां गई कुछ मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च चीजों को रिपोर्ट करने से पहले? जनता का सामान्य ज्ञान कहां है? शीजान को नीचा दिखाने वाले सभी लोगों के लिए अपने आप से यह पूछें- क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं या आप धर्म के लिए नफरत से बात कर रहे हैं? या आप पिछली घटनाओं के प्रभाव से बाहर बात कर रहे हैं? जागते रहो, लोग! मीडिया के एक वर्ग का पत्रकारिता का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि वह केवल टीआरपी के आधार पर काम करता है और आप उनके उपभोक्ता हैं।'

एक्ट्रेस फलक खान का कहना है, 'अविश्वसनीय स्रोतों के साथ समाचारों की रिपोर्ट करना भी आपकी जिम्मेदारी है। मूर्ख मत बनो...। हम भी नोटिस करते हैं और जनता के साथ-साथ मीडिया पोर्टल्स के लिए भी बहुत आभारी हैं जो झूठे आख्यानों के माध्यम से देखने में सक्षम हैं। हमें आप जैसे और लोगों की आवश्यकता है। कुल मिलाकर, यह देखना बहुत परेशान करने वाला है कि ये लोग लगातार शीजान को इस तरह बदनाम करते हैं। कहानियां गढ़ने से लेकर मामले में धर्म को घसीटने और 15 मिनट की प्रसिद्धि के लिए हमारे परिचित होने का दावा करने वाले बेतरतीब लोगों तक...। इस स्थिति ने वास्तव में प्रकट किया है कि कुछ मनुष्य किसी को बदनाम करने के लिए कितने घिनौने हो सकते हैं। भगवान तुनिषा को आशीर्वाद दे और आशा है कि वह अब बेहतर जगह पर हैं...। हमारी खामोशी को कमजोरी समझ लिया गया है, इसी को 'घोर कलियुग' कहते हैं..।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited