शीजान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज, वकील ने कहा- 'उनका परिवार और अभिनेता पीड़ित हैं...'

Sheezan Khan bail plea hearing is today: पुलिस ने शीजान और उनकी 'सीक्रेट प्रेमिका' की चैट को पुनः प्राप्त कर लिया था। यह भी पता चला है कि शीजान और भी कई लड़कियों से बात करता था। एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं।'

sheezaan khan

sheezaan khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sheezan Khan lawyer said his client and family suffering: तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे शीजान खान की जमानत याचिका पर आज (7 जनवरी) को अदालत में सुनवाई हुई। शीजान के वकील ने कहा कि शीजान निर्दोष है और उसका परिवार और वह पुलिस की अक्षमता के कारण पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, 'सच्चाई और न्याय की जीत होगी, हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और मैं दोहराता हूं कि शीजान मोहम्मद खान निर्दोष हैं और पुलिस की अक्षमता के कारण वह और उनका परिवार पीड़ित है। उन्होंने गिरफ्तारी की शक्ति का दुरुपयोग किया है।'

नवीनतम रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस ने शीजान और उनकी 'सीक्रेट प्रेमिका' की चैट को पुनः प्राप्त कर लिया था। यह भी पता चला है कि शीजान और भी कई लड़कियों से बात करता था। एएनआई की रिपोर्ट में कहा गया है, 'जांच के दौरान आरोपी के मोबाइल पर कई अहम चैट मिली हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि आरोपी ने ब्रेकअप के बाद तुनिषा से दूरी बनाना शुरू कर दी थी। तुनिषा उसे बार-बार मैसेज करती थी, लेकिन आरोपी ने उनका जवाब न देकर टाल दिया...।'

पिछली सुनवाई में शीजान को 14 दिनों की हिरासत में भेज दिया गया था। 2 जनवरी को शीजान के परिवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की थी, जहां उन्होंने किसी भी 'सीक्रेट प्रेमिका' की खबरों का खंडन किया था। शीजान की बहन फलक ने भी सोशल मीडिया पर तुनिशा-शीजान के ब्रेकअप पर विस्तार से सफाई दी थी। उन्होंने वीडियो में कहा था कि दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से ब्रेकअप कर लिया था और वे फिलहाल अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे।

तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। 20 वर्षीय एक्ट्रेस की मां द्वारा इस मामले में मुख्य आरोपी शीजान खान को बताया गया है और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद से एक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited