मामा Sanjeev Kaushal का नाम सुनते ही कांप जाती थी Tunisha Sharma, Sheezan Khan के वकील ने किया दावा
Sheezan Khan lawyer on Tunisha's relation with uncle Sanjeev: टीवी कलाकार शिजान खान के वकील ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया है कि तुनिषा शर्मा और उसके अंकल संजीव कौशल के रिश्ते सामान्य नहीं थे। तुनिषा शर्मा अपने अंकल का नाम सुनकर कांप जाती थी क्योंकि वो एक्ट्रेस की मां के साथ मिलकर उसे कंट्रोल करते थे।
मामा Sanjeev Kaushal का नाम सुनते ही कांप जाती थी Tunisha Sharma, Sheezan Khan के वकील ने किया दावा
Sheezan Khan lawyer on Tunisha's relation with uncle Sanjeev: टीवी अदाकारा तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस में लगातार बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। बीते हफ्ते तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) की मां वनिता ने कई बड़े बयान देकर लोगों को चौंका दिया, जिस कारण हर कोई शीजान खान (Sheezan Khan) को शक की निगाहों से देख रहा है। तुनिषा शर्मा की मां के बयानों के जवाब में 2 जनवरी के दिन शीजान खान के परिवार ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐसी-ऐसी बातें बताई कि हर कोई हैरान है। शीजान खान के परिवार के अनुसार तुनिषा शर्मा के रिश्ते उनकी मां और मामा के साथ अच्छे नहीं थे। तुनिषा शर्मा जब भी अपने मामा का नाम सुनती थीं, तो कांप जाती थीं। शीजान खान के परिवार की तरफ से हुए इस खुलासे ने लोगों को चौंका दिया है और हर कोई इस केस की सच्चाई जानना चाहता है कि आखिरकार अदाकारा ने किसकी वजह से मौत को गले लगाया था।
शीजान खान के वकील ने 2 जनवरी के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि तुनिषा शर्मा और उसके मामा संजीव कौशल के रिश्ते सामान्य नहीं थे। शीजान खान के वकील ने दावा किया है कि तुनिषा शर्मा अपने मामा का नाम सुनकर कांप उठती थी। शीजान के वकील के अनुसार, 'तुनिषा शर्मा और उसके चंडीगढ़ वाले अंकल संजीव कौशल के रिश्ते बहुत ज्यादा खराब थे। संजीव कौशल और वनिता मिलकर तुनिषा को कंट्रोल करते थे। दोनों उसके पैसों को भी मैनेज करते थे। कभी-कभी तुनिषा शर्मा को खुद के पैसों के लिए मां के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता था।'
शीजान खान के वकील ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा है, 'तुनिषा शर्मा जब भी अपने मामा संजीव कौशल का नाम सुनती थी तो कांप उठती थी। एक बार तुनिषा की मां ने उसका फोन तोड़ दिया था क्योंकि वो अपने मामा के नाम पर असहज हो गई थी। वनिता और संजीव मिलकर तुनिषा की जिंदगी कंट्रोल करने की कोशिश करते थे, जिससे वो परेशान रहती थी।' शीजान खान के परिवार ने तुनिषा की मां और मामा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि तुनिषा का परिवार इन आरोपों का जवाब कैसे देगा?
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: रजत दलाल हुए घर से बाहर, टॉप 2 में पहुंचे करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना
Bigg Boss 18 Winner Name Leak: गलती से लीक हो गया बिग बॉस 18 के विनर का नाम, सुनकर खुशी से उछल जाएंगे फैंस
Bigg Boss 18 Grand Finale: ट्रॉफी के नजदीक आकर बाहर हुए अविनाश मिश्रा, टूट गया विनर बनने का सपना
अस्पताल में भाई सैफ के कैसे कट रहे हैं दिन-रात, बहन सोहा अली खान ने दिया हेल्थ अपडेट
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited