Tunisha Sharma Suicide Case: सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है शीजन...... वकील का चौंकाने वाला खुलासा
Tunisha Sharma Suicide Case: शीजान खान के वकील ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उनका कहना है कि शीजान जेल में रहते हुए सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पवन शर्मा तुनिषा का असली मामा नहीं है, उसका इस केस से कोई लेना देना नहीं है।
sheezan Khan
Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में बॉयफ्रेंड शीजान खान ( Sheezan Khan) आरोपी है। तुनिषा की मां ने यह आरोप लगाया था कि शीजान ने ही तुनिषा को आत्महत्या के लिए उकसाया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, फिलहाल शीजान खान को कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अब हाल ही में उनके वकील ने शीजान की मानसिक हालत पर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने तुनिषा के मामा पवन शर्मा ( Pavan Sharma) पर निशाना भी साधा है। वकील का कहना है कि पुलिस के पास शीजान के खिलाफ कोई भी पुख्ता सबूत नहीं है। उस प्रेशर में आकर गिरफ्तार किया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस की FIR में भी कई गड़बड़ी हैं।
शीजान भी सुसाइड जैसा कदम उठा सकता है
वकील का कहना है कि तुनिषा के मामा इस पूरे मामले को मिसलीड कर रहे हैं। वह तुनिषा के सगे माम भी नहीं है। उनका एक्ट्रेस के परिवार से कोई लेना देना भी नहीं है। इस समय शीजान की क्या हालत है इसे कोई भी नहीं समझ सकता है। हमने शीजान के लिए काउंसलिंग की मांग की है, क्योंकि जेल में कुछ दिनों पहले ही एक ने सुसाइड किया है। शीजान को इस समय अकेला छोड़ने की जरूरत नहीं है। शीजान के वकील को डर है कि कहीं वह भी सुसाइड जैसा कदम ना उठा ले।
बहन फलक ने मीडिया पर साधा निशाना
फलक ( Falaq Naaz) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए लिखा- रिपोर्टिंग करने से पहले मीडिया पोर्टल्स की रिसर्च कहां गई? आम लोगों का कॉमन सेंस कहां है? इस पूरे मामले में शीजान को नीचा दिखाने वाले सभी लोगों को अपने आप से यह पूछना चाहिए कि क्या आप स्थिति के आधार पर बात कर रहे हैं या आप सिर्फ धर्म के लिए नफरत की वजह से यह बातें कर रहे हैं? आप जाग जाइए! मीडिया के कुछ लोगों का एक ग्रुप इतना नीचे गिर गया है कि केवल टीआरपी के के लिए ही काम करता है। हमारी चुप्पी को कमजोरी समझा जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: करण वीर मेहरा के हाथ लगी चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान के शो में दर्ज की जीत
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा के हाथ में ट्रॉफी देख खुशी से झूम उठे फैंस, जश्न में चूर होकर बोले-जीत का असली हकदार
Bigg Boss 18: सलमान खान के शो में ट्रॉफी के हकदार बने करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना को मिली मात
Bigg Boss 18 Finale Rajat Dalal Out: लोगों को नहीं हो रहा बिग बॉस के फैसले पर विश्वास, लोगों ने कहा 'खेला हो गया'
Bigg Boss 18 Grand Finale: टॉप 3 में आकर बाहर हुआ दर्शकों का ये चहीता, करीब आकर टूट गया ट्रॉफी जीतने का सपना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited