Sheezan Khan को आई मृत एक्स गर्लफ्रेंड Tunisha Sharma की याद, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर किया ये वादा

Sheezan Khan Remembers Ex GF Tunisha Sharma: टीवी एक्टर शीजान खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में मृत एकक्ष गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा नजर आ रही है जिन्हे एक्टर याद कर रहे हैं और साथ ही सरेआम एक वादा भी किया।

Sheezan Khan Remembers Ex GF Tunisha Sharma

Sheezan Khan Remembers Ex GF Tunisha Sharma: टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर शीजान खान अक्सर अपनी पर्सनल के साथ-साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा का विषय बने रहते हैं। एक्टर को अपनी एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के चलते जेल जाना पड़ा था लेकिन वह पिछले साल ही बा इज्जत बरी हो गए थे। एक्टर इन दिनों फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं और हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में शीजान ने तुनिषा संग रोमांटिक तस्वीरे शेयर की और एक वादा भी किया। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

शीजान खान (Sheezan Khan) ने अपने शो 'अली बाबा' की को एक्ट्रेस और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को याद कर पोस्ट शेयर किया। तस्वीरों में एक्टर ने शूट के दौरान मृत एक्ट्रेस संग अपने सुनहरे पलों को शेयर किया। लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर एक्टर ने लिखा कि मैं तुमसे वादा करता हूँ कि सब ठीक हो जाएगा। तुम्हारे सिर पर बैठे शैतान, लकड़बग्घे छोटे हो जाएँगे और तुम बड़े हो जाओगे। मुश्किल दिन आएंगे लेकिन वे बीत जाएँगे, मैं वादा करता हूँ। मुश्किल समय आएगा और तुम हार मान लेना चाहोगे। कृपया ऐसा मत करो। लड़ो, जोर लगाओ, जारी रखो। क्योंकि सब ठीक हो जाएगा। मैं तुमसे वादा करता हूँ कि,"।

ये कैप्शन पर फिर एक बार फैंस को तुनिषा शर्मा की याद सताई और एक्टर के वादे ने सभी को इमोशनल किया। बात दें साल 2022 में एक्ट्रेस ने अपने सीरियल के सेट पर आत्महत्या कर ली थी। मृत एक्ट्रेस की माँ ने शीजान पर तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का इल्जाम भी लगाया था। इन सब से निकलर एक्टर आखरी बार खतरों के खिलाड़ी 13 में नजर आए थे।

End Of Feed