Tunisha Sharma की पुण्यतिथि पर भावुक हुए Sheezan Khan, एक्ट्रेस संग वीडियो शेयर कर बोले- तू यहीं है...

Sheezan Khan Missed Tunisha Sharma On Her Second Death Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा को गुजरे हुए दो साल हो गए हैं। फैंस आज भी तुनिषा शर्मा को याद करते हुए नहीं थकते हैं। वहीं उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर शीजान खान ने भी उन्हें याद किया है और उनके साथ वीडियो शेयर किया है।

तुनिषा शर्मा को शीजान खान ने किया याद

Sheezan Khan Missed Tunisha Sharma On Her Second Death Anniversary: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में जबरदस्त पहचान बनाई थी। तुनिषा शर्मा की आज पुण्यतिथि है और लोग उन्हें खूब याद कर रहे हैं। तुनिषा शर्मा के फैंस ने उनकी याद में कई सोशल मीडिया पोस्ट भी शेयर की है। वहीं अब उनके को-स्टार और बॉयफ्रेंड रह चुके शीजान खान (Sheezan Khan) ने भी पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) को याद करते नजर आए। तुनिषा शर्मा से जुड़ा पोस्ट शेयर कर एक्टर ने अपने दिल की बात बयां की। तुनिषा से जुड़ा शीजान खान का ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

शीजान खान (Sheezan Khan) ने तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) से जुड़ी कुछ यादों को वीडियो में इकट्ठे करके शेयर किया। इस वीडियो में दोनों साथ में शूटिंग करते और मस्ती करते नजर आए। वीडियो को साझा करते हुए शीजान खान ने लिखा, "तू यहीं है, यहीं कहीं है।" शीजान खान ने कैप्शन में #AliKiMariam भी लिखा। शीजान खान के इस वीडियो को अभी तक 12 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वहीं एक्ट्रेस सायंतनी घोष और आस्था चौधरी ने कमेंट में हार्ट शेप इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दिया।

End Of Feed