शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पुलिस ने की पहचान, तनीषा के बॉयफ्रेंड ने डिलीट की थी पुरानी चैट!

sheezan khan secret girlfriend Revealed by police: तुनिषा मामले में शीजान ने पुलिस को बताया है कि उसका और तुनिषा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था। इस दौरान शीजान ने तुनिशा से धर्म और उम्र का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि कही उसने तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव तो नहीं बनाया?

tanisha sharma

tanisha sharma

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

tunisha sharma boyfriend sheezan khan secret girlfriend!: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद लगातार नई-नई चीजें निकलकर सामने आ रही हैं। कहीं प्यार में धोखा तो कहीं लव जिहाद की बात की जा रही है। तुनिषा और शीजान खान के ब्रेकअप को लेकर कई नए दावे बाहर आ रहे हैं। इस केस में पुलिस ने अभी तक 17 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच टीम को कई ऐसे भी सवालों के जवाब तलाशने हैं, जिससे मौत की सही वजह तक पहुंच सकें। अब इस मामले की जांच कर रही पुलिस को तुनिषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली है।

जी हां, पुलिस को शीजान खान की सीक्रेट गर्ल फ्रेंड होने की पुष्टि हो चुकी है। सीक्रेट गर्ल फ्रेंड और रिलेशनशिप की बात भी सामने आई है। वालीव पुलिस ने उसकी पहचान भी की है लेकिन अभी तक उसका बयान नहीं दर्ज किया गया है। शीजान ने पुराने डिलीट किये हुए चैट को गर्लफ्रेंड से रिट्रीव करना अभी बाकी है। वालीव पुलिस ने पूछताछ में कहा कि लड़की है और उसकी जांच अभी बाकी है। साथ ही अभी शीजान की मां का भी बयान होगा। इसी के साथ पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया है, उससे ये समझने की कोशिश जारी है कि क्या शूट के बीच कोई ऐसी बात है जिससे चेहरे के हाव भाव से बातें समझी जा सकें।

तुनिषा मामले में शीजान ने पुलिस को बताया है कि उसका और तुनिषा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था। इस दौरान शीजान ने तुनिशा से धर्म और उम्र का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि कही उसने तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव तो नहीं बनाया? अगर बात उम्र की थी तो दोस्ती से शादी की बातचीत तक उम्र की सीमा क्यों नहीं रही। केस में नई जानकारी ये भी सामने आ रही है कि शीजान के कई लड़कियों के साथ रिश्ते थे, जिसे जानकर तुनिषा अंदर तक हिल गई थी और शीजान की बेवफाई से परेशान होकर वो अंदर से टूट गई थी। इसी वजह से शीजान से पूछताछ और उसके दिए जवाबों की पड़ताल भी की जा रही है ताकी ये पता लग सके कि उसका दिया बयान सही है या वो पुलिस को गुमराह कर रहा है।

आपको बताते चलें कि तुनिषा की मां वनीता शर्मा का आरोप है कि शीजान ने शादी का वादा किया और तुनिषा के साथ 3 महीने तक टालमटोल करता रहा। इसके बाद शीजान ने ब्रेकअप कर लिया। .

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited