शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड की पुलिस ने की पहचान, तनीषा के बॉयफ्रेंड ने डिलीट की थी पुरानी चैट!

sheezan khan secret girlfriend Revealed by police: तुनिषा मामले में शीजान ने पुलिस को बताया है कि उसका और तुनिषा का ब्रेकअप तीन महीने के अंदर ही हो गया था। इस दौरान शीजान ने तुनिशा से धर्म और उम्र का हवाला देकर ब्रेकअप कर लिया था, लेकिन सवाल ये उठ रहा है कि कही उसने तुनिषा पर धर्म बदलने का दबाव तो नहीं बनाया?

tanisha sharma

tunisha sharma boyfriend sheezan khan secret girlfriend!: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद लगातार नई-नई चीजें निकलकर सामने आ रही हैं। कहीं प्यार में धोखा तो कहीं लव जिहाद की बात की जा रही है। तुनिषा और शीजान खान के ब्रेकअप को लेकर कई नए दावे बाहर आ रहे हैं। इस केस में पुलिस ने अभी तक 17 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। जांच टीम को कई ऐसे भी सवालों के जवाब तलाशने हैं, जिससे मौत की सही वजह तक पहुंच सकें। अब इस मामले की जांच कर रही पुलिस को तुनिषा के एक्स-बॉयफ्रेंड शीजान खान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में जानकारी मिली है।

संबंधित खबरें

जी हां, पुलिस को शीजान खान की सीक्रेट गर्ल फ्रेंड होने की पुष्टि हो चुकी है। सीक्रेट गर्ल फ्रेंड और रिलेशनशिप की बात भी सामने आई है। वालीव पुलिस ने उसकी पहचान भी की है लेकिन अभी तक उसका बयान नहीं दर्ज किया गया है। शीजान ने पुराने डिलीट किये हुए चैट को गर्लफ्रेंड से रिट्रीव करना अभी बाकी है। वालीव पुलिस ने पूछताछ में कहा कि लड़की है और उसकी जांच अभी बाकी है। साथ ही अभी शीजान की मां का भी बयान होगा। इसी के साथ पुलिस ने सेट पर हुए शूट का DVR कब्जे में ले लिया है, उससे ये समझने की कोशिश जारी है कि क्या शूट के बीच कोई ऐसी बात है जिससे चेहरे के हाव भाव से बातें समझी जा सकें।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed