Tunisha Sharma Suicide Case: आई मिस तुनिषा! वो होती तो... जेल से निकलकर Sheezan Khan ने जताया प्यार कह दी ये बड़ी बात
एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस के मुख्य आरोपी माने जा रहे एक्टर शीजान खान को करीब 70 दिनों के बाद थाने की सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया है। जेल से बाहर निकलकर शीजान ने एक एक्सक्यूजिव इंटरव्यू में अपना हाल-ए-दिल बयां किया और बताया कि वे तुनिषा को कितना ज्यादा याद रहे हैं।
20 साल की तुनिषा ने कम उम्र में ही अच्छा नाम कमा लिया था। तुनिषा और शीजान दोनों ही सोनी सब के अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम करते थे। और तुनिषा ने शो के सेट पर ही आत्महत्या की थी। बता दें कि शीजान और तुनिषा बीते कुछ समय से रिलेशनशिप में थे, और तुनिषा की मौत के 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। एक्ट्रेस की मौत के पीछे शीजान के मुख्य आरोपी होने का यही कारण है।
शीजान का एक्सक्यूजिव इंटरव्यूबॉम्बे टाइम्स को दिए खास इंटरव्यू में शीजान ने अपना हाल-ए-दिल बयां किया। शीजान ने बताया कि कैसे उन्हें 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आने पर आजादी का असल मतलब समझ आया है। और शीजान उस पल, उन आंसुओं और खुशीयों को कभी नहीं भूल सकते जो उन्हें जेल से निकलते वक्त अपनी मां और बहनों की आंखों में देखने को मिली थी।
तुनिषा को याद कर रहे शीजानइंटरव्यू में शीजान ने ये भी साफ किया कि, कैसे परिवार का साथ ही उनके लिए इस वक्त सबसे जरूरी और बेशकीमती है। ‘इस वक्त मुझे सिर्फ अपनी मां की गोद में सिर रखकर सोना है, घर का बना खाना खाना है और अपने भाई-बहनों के साथ समय बिताना है’
Instagram: sheezan khan misses tunisha sharma
25 दिसंबर को तुनिषा की मौत के बाद से ही शीजान जेल में कैद थे। तुनिषा के बारे में पूछे जाने पर शीजान ने कहा, ‘मैं तुनिषा को बहुत याद करता हूं और अगर आज वो जिंदा होती तो मेरे लिए जरूर लड़ रही होती।’
शीजान की बहन ने जताई खुशीशीजान खान की बहन एक्ट्रेस फलक नाज़ ने 2 महीने बाद भाई के जेल से बाहर आने पर अपनी खुशी जाहिर की। फलक ने कहा कि, ‘हम बहुत खुश हैं कि शीजान आखिरकार जेल से बाहर आ ही गया। और हम उन लोगों के बहुत शुक्रगुजार हैं जिन्होंने इस मुश्किल वक्त में हमारा साथ दिया’।
falaq naaz shows her gratitude after brother's bail
इसी के साथ शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने भी खुशी जताई और कहा कि कैसे महीनों से अलग रहे परिवारों को मिलते देख खुशी की लहर दौड़ उठती है। बता दें कि शीजान पर दर्ज FIR की सुनवाई 9 मार्च को हाई कोर्ट में होनी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited