Tunisha Sharma Suicide Case: आई मिस तुनिषा! वो होती तो... जेल से निकलकर Sheezan Khan ने जताया प्यार कह दी ये बड़ी बात

एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा आत्महत्या केस के मुख्य आरोपी माने जा रहे एक्टर शीजान खान को करीब 70 दिनों के बाद थाने की सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा किया गया है। जेल से बाहर निकलकर शीजान ने एक एक्सक्यूजिव इंटरव्यू में अपना हाल-ए-दिल बयां किया और बताया कि वे तुनिषा को कितना ज्यादा याद रहे हैं।

sheezan khan out on bail amidst tunisha sharma suicide case

Tunisha Sharma Suicide Case: टीवी अभिनेता शीजान खान (Sheezan Khan) बीते 2 महीनों से थाने की सेंट्रल जेल में कैद थे। शनिवार शाम उन्हें तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) आत्महत्या केस में जमानत मिल गई। 70 दिनों के बाद जेल से बाहर आए शीजान मां और बहनों को देख बिलक बिलकर रो पड़े। अली बाबा फेम शीजान पर को-स्टार और एक्स गर्लफ्रेंड तुनिषा शर्मा को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। हालांकि केस की जांच अभी तक चल रही है, और जल्द ही तुनिषा शर्मा को इंसाफ मिलने की उम्मीद है।

20 साल की तुनिषा ने कम उम्र में ही अच्छा नाम कमा लिया था। तुनिषा और शीजान दोनों ही सोनी सब के अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में साथ काम करते थे। और तुनिषा ने शो के सेट पर ही आत्महत्या की थी। बता दें कि शीजान और तुनिषा बीते कुछ समय से रिलेशनशिप में थे, और तुनिषा की मौत के 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हुआ था। एक्ट्रेस की मौत के पीछे शीजान के मुख्य आरोपी होने का यही कारण है।

End Of Feed