मस्जिद से 'अल्लाह हू अकबर' की आवाज सुनकर शहनाज गिल ने रोका गाना, देखें Video

Shehnaaz halts singing when heard Azaan: शहनाज गिल बीती रात एक अवॉर्ड फंक्शन पर गई थीं, जहां उन्होंने अजान की आवाज सुनकर गाना रोक दिया। शहनाज गिल का ये वीडियो जब से लोगों के सामने आया है, हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। शहनाज ने एक बार फिर से लोगों को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है।

मस्जिद से 'अल्लाह हू अकबर' की आवाज सुनकर शहनाज गिल ने रोका गाना, Video वायरल होते ही लोगों ने की तारीफ

Shehnaaz halts singing while singing: टीवी अदाकारा शहनाज गिल लोगों के बीच अपनी क्यूटनेस की वजह से मशहूर हैं। उनकी बातें और एक्सप्रेशन फैंस के दिलों को जीत लेते हैं। शहनाज गिल जितनी प्यारी बातें करती हैं, उतनी ही प्यारी वो हैं। शहनाज गिल कई दफा इस बात की गवाही दे चुकी हैं कि उनके जैसे बहुत कम लोग हैं। एक बार फिर से शहनाज गिल ने यह साबित कर दिया है कि टीवी इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं है।

संबंधित खबरें

अगर आप सोच रहे हैं कि शहनाज गिल ने ऐसा क्या कर दिया है कि उनकी इतनी तारीफ हो रही है तो बता दें कि अदाकारा बीती रात लोकमत अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए गई थीं। जहां वो लोगों की डिमांड पर गाना सुना रही थीं। इसी वक्त पड़ोस की मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी। बस फिर क्या था शहनाज गिल ने तुरंत ही गाना बंद कर दिया और कुछ देर के लिए चुप हो गईं। आप शहनाज गिल का ये वीडियो नीचे देश सकते हैं:

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed