Sidharth Shukla को याद कर इमोशनल हुए Shehnaz Gill के भाई, फोटो शेयर कर दी जन्मदिन की बधाई

Shehbaz Badesha Wishes Sidharth Shukla : अदाकारा शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने आज सिद्धार्थ शुक्ला को उनके जन्मदिन पर याद किया और अपने दोस्त के लिए पोस्ट शेयर की। इंस्टाग्राम पर शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फोटो शेयर की है।

shehnaz gill brother shehbaz wishes sidharth shukla on his birth anniversary

Shehbaz Badesha Wishes Sidharth Shukla : टीवी के दिवंगत स्टार सिद्धार्थ शुक्ला( Sidharth Shukla) की आज बर्थ एनिवर्सरी है। उनके चाहने वाले आज उन्हें याद कर रहे हैं और बर्थडे पोस्ट शेयर कर रहे हैं। वहीं इन सब के बीच एक विश खूब वायरल हो रहा है वह है शहनाज गिल( shehnaz Gill) के भाई शहबाज ( Shehbaz Badesha) का जिन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ को जन्मदिन की बधाई दी है और पोस्ट शेयर की है।

अदाकारा शहनाज गिल के भाई शहबाज गिल ने आज सिद्धार्थ शुक्ला को उनके जन्मदिन पर याद किया और अपने दोस्त के लिए पोस्ट शेयर की। इंस्टाग्राम पर शहबाज ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ फोटो शेयर की है। उनके जन्मदिन के मौके पर शहबाज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है-"जन्मदिन मुबारक हो शेर, मैं अपने आप को बहुत किस्मत वाला समझता हूँ कि आप मेरी जिंदगी का हिस्सा रहे, आशा है कि स्वर्ग में आप अच्छा समय बिता रहे होंगे। एक बार फिर जन्मदिन की बधाई। सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैंस के दिल में अलग जगह बनाई है। फैंस आज भी उन्हें याद रखते हैं। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को भी फैंस का भरपूर प्यार मिला था।

End Of Feed