Krishna Mukherjee संग 'शुभ शगुन' के सेट पर हुए शोषण का गवाह बने Shehzada Dhami, बोले- उसकी हालत खराब थी

Shehzada Dhami Confirms Krishna Mukherjee Harrasement Allegation: टीवी एक्टर शहजादा धामी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है की सीरियल शुभ शगुन के सेट पर कृष्णा मुखर्जी संग शोषण हुआ था। साथ ही बताया की कैसे उसे कमरें में बंद कर दिया गया था।

Shehzada Dhami Confirms Krishna Mukherjee Harrasement Allegation

Shehzada Dhami Confirms Krishna Mukherjee Harrasement Allegation: टीवी एक्टर शहजादा धामी इन दिनों काफी सुर्खियों में है उनके और सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स संग लड़ाई खूब चर्चा में रही। अब वह अपने इंटरव्यू में एक से बढ़कर एक टीवी इंडस्ट्री को लेकर खुलासे कर रहे हैं। अब हाल ही में एक्टर ने इस बात की पुष्टि की कृष्णा मुखर्जी द्वारा शुभ शगुन मेकर्स पर शोषण के आरोप बिल्कुल सच है। उन्होंने यह भी बताया की कैसे झगड़े की शुरुआत हुई और एक्ट्रेस को कमरें में बंद भी कर दिया गया था। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढिए पूरी खबर।

सिद्धार्थ कानन संग इंटरव्यू के दौरान एक्टर शहजादा धामी (Shehzada Dhami) ने बताया की वहाँ पर कुछ ऐसा था की कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherjee) की हालत ठीक नहीं थी, पहले से वे 13 घंटे से शूटिंग कर रही थी। जब उन्होंने कहा की उनसे अब शूटिंग नहीं हो पाएगी इसी दौरान जैसे ही एक्ट्रेस कपड़े बदले कमरें में गई उन्हे मेकर्स ने बंद कर दिया। क्यूंकी मकेअप रूम की कुंडी काफी नाजुक होती है जिसके चलते वह एक झटके में दरवाजा खोल दिया गया। मैंने मेकर्स पर गुस्सा भी किया की वह एक आर्टिस्ट है और आप लड़की के साथ ऐसा नहीं कर सकते हैं।

जैसे ही सेट पर एक्टर ने हंगामा करना शुरू किया मेकर्स ने उन्हे धमकी देते हुए कहा की उनकी फीस नहीं दी जाएगी। साथ ही जैसे एक्टर ने दरवाजा खोला कृष्णा की हालत बेहद खराब थी और वह तड़प रही थीं। एक्टर ने खुलासा किया की अभी तक शुभ शगुन के मेकर्स ने उनकी फीस नहीं दी है।

End Of Feed