राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा में हो रही जुबानी जंग, बोलीं - '2 दिन रूक जा तुझे करारा जवाब मिलेगा'

Sherlyn chopra and rakhi sawant war of words: शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अब राखी सावंत, साजिद खान की सपोर्ट में उतर आई हैं। इतना ही नहीं राखी सोशल मीडिया पर जमकर शर्लिन का मजाक उड़ा रही हैं।

rakhi sawant and sherlyn chopra

Rakhi Sawant Mimic Sherlyn chopra: बिग बॉस-16 में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है। कई सेलेब्स साजिद के विरोध में उतरे हैं और उनको शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। बहुत सी अभिनेत्रियां सामने आकर साजिद के बारे में मीडिया में कई खुलासे करते हुए गंभीर आरोप भी लगा रही हैं। इन्हीं में से एक शर्लिन चोपड़ा हैं जिन्होंने साजिद खान के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। हालांकि अभिनेत्री का दावा है कि मुंबई पुलिस ने साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है। शर्लिन के इस बयान के बाद राखी सावंत, साजिद खान की सपोर्ट में उतर आई हैं। इतना ही नहीं राखी सावंत सोशल मीडिया पर जमकर शर्लिन चोपड़ा का मजाक उड़ा रही हैं।

राखी सावंत ने उड़ाया शर्लिन चोपड़ा का मजाक

शर्लिन चोपड़ा के साजिद खान को लेकर दिए गए बयानों के बाद अब राखी सावंत ने मीडिया के सामने अभिनेत्री का मजाक बनाया है। साजिद को अपना भाई बताते हुए राखी ने दावा किया था कि, 'पुलिस क्यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं। तुम मेकअप चार किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो। शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाती तुम?'

End Of Feed