साजिद खान के खिलाफ आज बयान दर्ज करेंगी शर्लिन चोपड़ा, हनी ट्रैप में फंसाने के लगा आरोप

sherlyn chopra record statement today: ​साजिद खान मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में शर्लिन जुहू पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी। टीवी पर फिलहाल प्रसारित हो रहे बिग बॉस शो में साजिद खान के शामिल होने पर ऐक्ट्रेस ने पुलिस को लेटर भेजा था।

sherlyn chopra and sajid khan

sherlyn chopra and sajid khan

sherlyn chopra record statement against sajid khan: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक बार फिर से चर्चा में हैं। फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद शर्लिन चोपड़ा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज(शनिवार) जुहू पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। पुलिस शर्लिन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी। यह फैजान अंसारी द्वारा शर्लिन के खिलाफ दायर एक अन्य शिकायत के बाद आया है, जिसने आरोप लगाया था कि साजिद खान के खिलाफ #MeToo आरोपों पर अंतिम फैसला अभी भी साबित नहीं हुआ है।

साजिद खान मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में शर्लिन जुहू पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी। टीवी पर फिलहाल प्रसारित हो रहे बिग बॉस शो में साजिद खान के शामिल होने पर ऐक्ट्रेस ने पुलिस को लेटर भेजा था। संपर्क करने पर अभिनेत्री के वकील सुहैल श्रॉफ ने ईटाइम्स को बताया, 'शर्लिन चोपड़ा को बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है और इसी के बाद साजिद खान के खिलाफ संज्ञान लिया जाएगा। शर्लिन के बयान के आधार पर पुलिस कल साजिद के खिलाफ कार्रवाई करेगी।'

शर्लिन ने यह शिकायत कुछ साल पहले के #MeToo मूवमेंट के आधार पर दर्ज कराई थी। जब मनोरंजन इंडस्ट्री की कई महिलाएं साजिद खान द्वारा किए गए यौन उत्पीड़न को लेकर आगे आई थीं। शर्लिन ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह चाहती हैं कि साजिद शो से बाहर हो जाएं और उन्हें टीवी पर आने का कोई मौका न दिया जाए।

शर्लिन पर हनी ट्रैप में फंसाने के आरोप

शर्लिन चोपड़ा अब खुद कानूनी पचड़े में फंस गई हैं। 38 साल की एक्ट्रेस के खिलाफ अभिनेता फैजान अंसारी ने मुंबई के वर्सोवा पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। फैजान ने एक्ट्रेस पर कई चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं और फिल्म इंडस्ट्री से उनका बहिष्कार करने की गुजारिश की है। मीडिया से बातचीत में फैजान ने कहा, 'केवल #MeToo का आरोप लग जाने से साजिद खान विलेन नहीं बन जाते। साजिद केस पर अभी तक फैसला नहीं आया है। किसी भी इंसान को तब तक ब्लैकलिस्ट नहीं किया जा सकता, जब तक कि कोर्ट ने उनसे दोषी ना ठहराया हो।' फैजान ने इस दौरान यह दावा भी किया कि शर्लिन चोपड़ा टॉप सेलेब्रिटीज और अमीर लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited