साजिद खान के खिलाफ आज बयान दर्ज करेंगी शर्लिन चोपड़ा, हनी ट्रैप में फंसाने के लगा आरोप

sherlyn chopra record statement today: ​साजिद खान मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में शर्लिन जुहू पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी। टीवी पर फिलहाल प्रसारित हो रहे बिग बॉस शो में साजिद खान के शामिल होने पर ऐक्ट्रेस ने पुलिस को लेटर भेजा था।

sherlyn chopra and sajid khan

sherlyn chopra record statement against sajid khan: 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में नजर आ रहे फिल्ममेकर साजिद खान (Sajid Khan) के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने वाली शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) एक बार फिर से चर्चा में हैं। फिल्म निर्माता साजिद खान के खिलाफ दर्ज शिकायत के बाद शर्लिन चोपड़ा को अपना बयान दर्ज कराने के लिए आज(शनिवार) जुहू पुलिस स्टेशन बुलाया गया है। पुलिस शर्लिन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेगी। यह फैजान अंसारी द्वारा शर्लिन के खिलाफ दायर एक अन्य शिकायत के बाद आया है, जिसने आरोप लगाया था कि साजिद खान के खिलाफ #MeToo आरोपों पर अंतिम फैसला अभी भी साबित नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें

साजिद खान मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में शर्लिन जुहू पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पेश होंगी। टीवी पर फिलहाल प्रसारित हो रहे बिग बॉस शो में साजिद खान के शामिल होने पर ऐक्ट्रेस ने पुलिस को लेटर भेजा था। संपर्क करने पर अभिनेत्री के वकील सुहैल श्रॉफ ने ईटाइम्स को बताया, 'शर्लिन चोपड़ा को बयान दर्ज करने के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया गया है और इसी के बाद साजिद खान के खिलाफ संज्ञान लिया जाएगा। शर्लिन के बयान के आधार पर पुलिस कल साजिद के खिलाफ कार्रवाई करेगी।'

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed