Exclusive: शादी के नाम से उठ गया है Shilpa Shinde का भरोसा, अकेले रहकर बिताना चाहती हैं जिंदगी

Shilpa Shinde Talks About Marriage Plan: बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे ने हाल ही में टेली टॉक/जूम टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत की। इस दौरान एक्ट्रेस ने शादी को लेकर बात की और यह भी बताया कि कैसे वो अब अकेले जिंदगी बिताना चाहती हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरा इंटरव्यू।

Shilpa Shinde Talks About Marriage Plan

Shilpa Shinde Talks About Marriage Plan: टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। शो 'भाभी जी घर पर हैं' में अंगूरी के किरदार से एक्ट्रेस को घर-घर पहचान मिली। सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 11' की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद शिल्पा शिंदे टीवी की दुनिया से मानो गायब हो गई थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने टेली टॉक/जूम से अपने मैरिज प्लान को लेकर बातचीत की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने खुलासा किया वो शादी नहीं करना चाहती और पूरी जिंदगी अकेले बिताना पसंद करेंगी।

शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) कहती हैं कि 'दरअसल, मैंने अपने आप को कभी ब्लॉक नहीं किया कि मुझे अकेला ही रहना है। और ये भी नहीं सोचा कि मुझे किसी से शादी ही करनी है। अगर मुझे लगता है कि कोई सही इंसान मिला, तो मैं जरूर शादी कर लूंगी। इसी के साथ मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूं जो लिविंग रिलेशनशिप में रहे और लेकिन उसे रिलेशनशिप का नाम ना दे। मुझे लगता है अगर रिश्ता है तो उसे एक नाम देना चाहिए। हाँ लेकिन ये भी नहीं मानती कि शादी सबकुछ है, मैं इंसान के नेचर पर डिपेंड करती हूँ।' बता दें कि शिल्पा शिंदे की टीवी एक्टर रोमित राज संग सगाई हुई थी, हालांकि कुछ समय बाद दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए।

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 18) विनर शिल्पा शिंदे ने यह भी बताया कि 'उनको परिवार की तरफ से शादी का कोई प्रेशर नहीं है। उनके बाबा एक्ट्रेस पर बहुत भरोसा करते थे और उन्होंने कभी नहीं सोच कि शिल्पा को शादी करनी है या नहीं। आज के समय में जिस परिवार की पुरानी सोच होती है, वो शादी को लेकर सख्त होती हैं। सच तो यह है कि आज कल का रहन-सहन बहुत बदल गया है। आज कल लोग शादी का मतलब ही नहीं समझते। पति-पत्नी के बीच काम्पिटिशन शुरू हो गया है।'

End Of Feed