ऑडिशन के बहाने Shilpa Shinde संग फिल्ममेकर ने की थी छेड़छाड़, एक्ट्रेस ने खुद बताया दिल दहलाने वाला वाकया

Shilpa Shinde Reveals Once A Filmmaker Force Himself On Her: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपनी एक्टिंग से छोटे पर्दे पर खूब पहचान बनाई है। लेकिन करियर के शुरुआती दिनों में एक फिल्ममेकर ने शिल्पा शिंदे के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। इसका खुलासा खुद शिल्पा शिंदे ने किया है।

शिल्पा शिंदे के साथ फिल्ममेकर ने की थी छेड़छाड़

Shilpa Shinde Reveals Once A Filmmaker Force Himself On Her: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाई है। शिल्पा शिंदे ने एक्टिंग के साथ-साथ 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी 14' जैसे रियलिटी शो में भी झंडे गाड़े हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए शिल्पा शिंदे को काफी मशक्कतें करनी पड़ी थीं। यहां तक कि ऑडिशन के चक्कर में एक बार शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) बुरी तरह फंस गई थीं। शिल्पा शिंदे ने इस बात का खुलासा खुद न्यूज 18 से बातचीत के दौरान किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि ऑडिशन के दौरान एक फिल्ममेकर ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

'भाभी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) ने बताया कि ये हादसा उनके साथ करियर के शुरुआती दिनों में हुआ था। शिल्पा शिंदे ने इस सिलसिले में कहा, "मेरे संघर्ष के दिनों में, करीब 1998-99 की बात है। मैं नाम नहीं ले सकती, लेकिन उन्होंने मुझे कहा, 'आप ये कपड़े पहनो और ये सीन करो।' मैंने वो कपड़े नहीं पहने। सीन में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं आपका बॉस हूं और आपको मुझे सिड्यूस करना है। मैं उस वक्त बहुत भोली थी तो मैंने वो सीन कर दिया। लेकिन उस इंसान ने मुझपर हावी होने की कोशिश की। मैं डर गई और उसे धक्का मारकर बाहर आ गई। वहां मौजूद सुरक्षा स्टाफ को इसका एहसास हुआ और उन्होंने मुझसे तुरंत वहां से जाने के लिए कहा। उन्हें लगा था कि मैं कोई सीन बनाऊंगी और मदद के लिए पुकारूंगी।"

End Of Feed