Shiv Thakare और Archana Gautam बने BFF, बोले- 'बिग बॉस में ये नहीं होती तो...'

Bigg Boss 16 Fame Shiv Thakare and Archana Gautam New BFF!: जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस 16 के घर में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। एक समय पर अर्चना को शो से बाहर भी कर दिया गया क्योंकि उन्होंने शिव ठाकरे के साथ शारीरिक हिंसा की थी।

Shiv Thakare and Archana Gautam

Shiv Thakare and Archana Gautam Hatred Fight End: बिग बॉस 16 खत्म हो चुका है लेकिन इसके कंटेस्टेंट्स अभी भी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में शोर मचा रहे हैं। बिग बॉस विजेता एमसी स्टेन के इंस्टाग्राम लाइव के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने से लेकर शिव ठाकरे का होमटाउन अमरावती में भव्य स्वागत तक की हर तरफ बात हो रही है। बिग बॉस ने निकलने के बाद सितारे भी उपस्थिति दर्ज कराने और साक्षात्कार देने में व्यस्त हैं। अब बिग बॉस ने निकलने के बाद शिव ठाकरे और अर्चना गौतम को शहर में एक सात देखा गया। दोनों की नजदीकियों को देखकर ऐसा लगता है कि शिव और अर्चना ने मनमुटाव को दफन कर दिया है और अब पक्के दोस्त बन गए हैं।

सोशल मीडिया पर शिव और अर्चन के वीडियोज वायरल हो रहे हैं। जिसमें दर्शक साफतौर पर शिव ठाकरे को अर्चना गौतम की प्रशंसा करते हुए देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर अर्चना बिग बॉस के घर में नहीं होती तो मजा ही नहीं आता। साथ ही शिव और अर्चना ने एकसाथ बेहद रोमांटिक डांस भी किया। यहां तक कि फराह खान की बिग बॉस 16 सक्सेस पार्टी में भी शिव और अर्चना ने एक शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी।

जैसा कि हम जानते हैं बिग बॉस 16 के घर में शिव ठाकरे और अर्चना गौतम के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई थी। एक समय पर अर्चना को शो से बाहर भी कर दिया गया क्योंकि उन्होंने शिव ठाकरे के साथ शारीरिक हिंसा की थी। घर के अंदर उनका भारी झगड़ा हुआ था जो नियंत्रण से बाहर हो गया था। हालांकि अर्चना को माफी मांगने के बाद फिर से वापस बिग बॉस में लाया गया था लेकिन शिव ठाकरे के साथ उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई। अंत तक दोनों आपस में भिड़ते रहे थे।

End Of Feed