Shivangi Joshi और Kushal Tandon देंगे अपने रिश्ते को नाम, जल्द लगाएंगे सगाई की मुहर!

Shivangi Joshi And Kushal Tandon To Engaged Soon: टीवी के मशहूर एक्टर कुशाल टंडन और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी को लेकर बीते कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि वे एक-दूजे को डेट कर रहे हैं। वहीं उनके करीबी सूत्रों ने खुलासा किया है कि दोनों जल्द ही सगाई के बंधन में भी बंधने वाले हैं।

शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन जल्द करेंगे सगाई
Shivangi Joshi And Kushal Tandon To Engaged Soon: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से सबका दिल जीतने वाली शिवांगी जोशी अभी भले ही छोटे पर्दे से दूर हैं, लेकिन अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से टीवी इंडस्ट्री में जबरदस्त पहचान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को आखिरी बार सोनी टीवी के 'बरसातें: मौसम प्यार का' शो में देखा गया था, जिसमें उन्होंने एक्टर कुशाल टंडन संग मुख्य भूमिका अदा की थी। शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) की केमिस्ट्री शो में इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की डेटिंग की अटकलें भी लगने लगीं। वहीं अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही सगाई कर सकते हैं।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'बरसातें: मौसम प्यार का' के दौरान ही शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और कुशाल टंडन (Kushal Tandon) एक-दूजे को दिल दे बैठे थे। उनसे जुड़े करीबी सूत्रों ने मीडिया संग बातचीत के दौरान बताया कि वे रिलेशनशिप में हैं और अब इस रिश्ते को दूसरे स्तर पर लेकर जाना चाहते हैं। सूत्र का दावा है कि शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन जल्द ही सगाई कर सकते हैं। शिवांगी और कुशाल से जुड़े सूत्रों ने इस सिलसिले में आगे कहा, "वे दोनों अपने रिलेशनशिप को अभी जगजाहिर नहीं करना चाहते हैं। उनका मानना है कि जब सही वक्त आएगा, वे खुद इस रिलेशनशिप की जानकारी फैंस को देंगे।"
End Of Feed