Shivangi Joshi और Kushal Tandon एक साथ आए घूमते हुए नजर, पेप्स को देख बदल डाली अपनी राहें

Shivangi Joshi-Kushal Tandon Spotted: टीवी के नए रुमर्ड कपल कुशल टंडन और शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया लेकिन जैसे ही उन्होंने मीडिया के कैमरों को देखा तो दोनों ने अपना रास्ता बदल लिया।

Shivangi Joshi-Kushal Tandon Spotted

Shivangi Joshi-Kushal Tandon Spotted

Shivangi Joshi-Kushal Tandon Spotted: टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। सिर्फ यही रिपोर्ट्स का मानना है की एक्ट्रेस अपने सीरियल बरसातें के को एक्टर कुशल टंडन को डेट कर रही हैं। इस बात पर मुहर तब लगी जब दोनों को थायलैंड में एक बॉक्सिंग मैच को साथ देखते हुए दिखे। ऐसे में यह खबर आग की तरह हर जगह फैल गई जिसके बाद कपल पर अब दर्शकों के साथ-साथ मीडिया भी नजर गड़ाए बैठे हैं। हाल ही में दोनों को एक साथ स्पॉट किया ऐसे में कपल एक दूसरे से दूर दूर चलते हुए नजर आए।

वीडियो में देखने को मिला की कुशल टंडन (Kushal Tandon) और शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) मुंबई के किसी जिम के बहार एक साथ स्पॉट हुए। ऐसे में इस कपल ने जैसे ही मीडिया का कैमरा देखा वह दोनों अलग-अलग हो गए और अपनी गाड़ियों में बैठ चलते बने। यह वीडियो देख दोनों के रिश्ते का सच सामने आ गया है की यह ऑनस्क्रीन कपल असल जिंदगी में इश्क लड़ा रहे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों एक दूजे को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं, सिर्फ यही नहीं एक दूजे संग काफी समय बिताते हैं।

कुशल ने अपनी गर्लफ्रेंड को सोशल मीडिया पर प्यारा स नोट लिख जन्मदिन की मुबारकबाद भी दी थी। उन्होंने अपने टेढ़े शब्दों से प्यार का इजहार भी किया था, जिसे देख फैंस काफी खुश हुए। बात दें की इससे पहले एक्ट्रेस ने मोहसिन खान को डेट किया था, तो वहीं कुशल ने गौहर खान संग रिश्ते में थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited