Shivangi Joshi को स्टार किड के कारण वेब शो से धोना पड़ा था हाथ, सेलेक्शन के बावजूद मेकर्स ने निकाला था बाहर
Shivangi Joshi Reveals She Gets Replace From A Big Web Show: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी अपने अंदाज के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। शिवांगी जोशी ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि स्टार किड के कारण एक वेब शो से उन्हें रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था।
शिवांगी जोशी को स्टार किड के कारण किया गया रिप्लेस
Shivangi Joshi Reveals She Gets Replace From A Big Web Show: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से लोगों के दिलों-दिमाग में खूब जगह बनाई है। शिवांगी जोशी ने कई सालों तक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की नायरा बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया। वहीं अब वह वेब शो में हाथ आजमाती नजर आ रही हैं। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने हाल ही में पिंकविला को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने करियर और निजी जिंदगी के सिलसिले में कई बातें कीं। शिवांगी जोशी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक वेब शो से उन्हें रातों-रात रिप्लेस कर दिया गया था। ये रिप्लेसमेंट एक स्टार किड के चक्कर में हुआ था।
यह भी पढ़ें: अफेयर के खबरों के बीच Kushal Tandon संग फिर घूमने निकलीं Shivangi Joshi, मस्ती में चूर नजर आईं एक्ट्रेस
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने बताया कि वह ऑडिशन के बाद सैलेक्ट भी हो गई थीं, लेकिन उन्हें उस प्रोजेक्ट से रिप्लेस कर दिया गया। शिवांगी जोशी ने इस बारे में कहा, "मैं एक प्लेटफॉर्म के लिए बुलाई गई और मेरा ऑडिशन भी हुआ। उन्हें मेरी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आई थी और सब कुछ सेट था। लेकिन आखिरी मिनट पर मुझे पता चला कि मेरी जगह कोई और इस प्रोजेक्ट को कर रहा है। जब मैंने मेकर्स से पूछा कि 'ये कब हुआ?' इसपर उन्होंने कहा कि किसी की बेटी है, वो ये रोल अदा करेगी।" शिवांगी जोशी ने नाम लिये बगैर कहा, "मुझसे कहा गया कि तुम उसकी दोस्त का किरदार निभा सकते हो।"
शिवांगी जोशी ने खोली डिजाइनर्स की पोल
शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) ने बताया कि टीवी सितारों के साथ आज भी ऐसा होता है कि बड़े डिजाइनर्स उन्हें कपड़े नहीं देते। शिवांगी का कहना है कि मुझे लगता था कि ये चीज खत्म हो गई है, लेकिन आज भी ये बात इंडस्ट्री में मौजूद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited