Anupamaa में लीड एक्ट्रेस बन एंट्री मारेंगी Shivangi Joshi, 15 साल के लीप के बाद काटेंगी रूपाली गांगुली का पत्ता?

Shivangi Joshi shortlisted to play female lead role in Anupama: ​राजन शाही का शो अनुपमा (Anupama) इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अब नई रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अनुपमा में लीड रोल के अप्रोच किया गया है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

Shivangi Joshi

Shivangi Joshi shortlisted to play female lead role in Anupama: स्टार प्लस का शो अनुपमा दर्शकों के पसंदीदा शो में से एक है। अपनी दमदार कहानी और आकर्षक किरदारों के चलते यह शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना रहता है। लेकीन पिछले कुछ समय से रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कहा जा रहा है कि शो में जल्द ही 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके बाद कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा। इसके अलावा अब आज एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसके मुताबिक ये रिश्ता क्या कहलाता है कि स्टार शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अनुपमा में लीड रोल के अप्रोच किया गया है। आइए एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक अनुपमा में 15 साल का लीप आने वाला है, जिसके लिए मेकर्स नए किरदारों को अप्रोच कर रहे हैं। बता दें की गॉसिप टीवी ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया है, जिसके अनुसार अनुपमा (Anupama) में लीड रोल के लिए ये रिश्ता क्या कहलाता है कि शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) को अप्रोच किया गया है। 'नायरा' के किरदार से मशहूर शिवांगी जोशी अब एक बार फिर टीवी पर अनुपमा सीरीयल के जरिए नई छाप छोड़ने के लिए पूरे तरीके से तैयार है। हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

अनुपमा के वर्तमान ट्रैक पर नजर डालें तो अनुपमा-अनुज फिर एक बार शादी करने वाले हैं। पूरा परिवार जश्न की तैयारी में लगा हुआ है। लेकीन आने वाले एपिसोड में शादी के मंडप पर कुछ ऐसा होगा जिसे देख सबके होश उड़ जाएंगे।

End Of Feed