Shoaib Ibrahim ने खरीदी इतने करोड़ की लग्जरी कार, पत्नी Dipika Kakar को दी गिफ्ट

dipika kakar and shoaib ibrahim buy brand new BMW: ​दीपिका कक्कड़ अपने पति शोएब और ससुराल वालों के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दीपिका कक्कड़ और शोएब की मुलाकात 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी, तील साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2018 में शादी कर ली थी।

dipika kakar and Shoib Ibrahim

Dipika Kakar Buy new BMW: शोएब इब्राहिम इन दिनों टीवी सीरियल अजूनी में नजर आ रहे हैं। साल 2022 की एंडिंग शोएब ने ग्रैंड तरीके से की। साल के अंत में अभिनेता शोएब इब्राहिम ने एक नई लग्जरी कार खरीदी है और बताया कि यह विशेष गिफ्ट उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ के लिए है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम टीवी के पॉपुलर कपल हैं। दोनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। अब 31 दिसंबर 2022 की आखिरी रात दीपिका को पति शोएब से नए साल के लिए शानदार तोहफा दिया है। दोनों को अपनी न्यू ब्रांड कार के साथ देखा जासकता है। तस्वीर में शोएब को दीपिका के सिर पर किस करते देखा जा सकता है। वहीं अभिनेत्री के चेहरे पर एक अलग खुशी नजर आ रही है।

शोएब ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह अपनी नई कार के सामने पत्नी दीपिका के माथे पर किस करते नजर आ रहे हैं। दीपिका कक्कड़ की ये नई कार एक सफेद बीएमडब्ल्यू एक्स 7 है, जिसकी कीमत 1.18 करोड़ से 1.78 करोड़ रुपए तक है।

दीपिका कक्कड़ के लिए शोएब ने लिखा खास नोट

End Of Feed