Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar की मां को दिया ये खास तोहफा, आदर्श दामाद बन जीता दिल
Shoaib Ibrahim Gift Apartment to Dipika Kakar Mother: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक ऐसा काम किया जिसे देख हर कोई तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया। शोएब ने पत्नी दीपिका कक्कड़ की माता श्री को मुंबई में एक आपर्टमेंट गिफ्ट किया जिसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी।

Shoaib Ibrahim Gift Apartment to dipika kakar mother
Shoaib Ibrahim Gift Apartment to Dipika Kakar Mother: टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। छोटे परदे के बाद अब कपल यूट्यूब की दुनिया से घर-घर मशहूर हो रहे हैं। आए दिन दीपिका और शोएब अपने घर और जिंदगी की अपडेट वलॉग्स के जरिए फैंस को देते रहते हैं। इस बीच कपल ने एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। शोएब इब्राहिम ने दीपिका की मम्मी को एक ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देख उनके आँसू नहीं रुके। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने वलॉग शेयर कर फैंस को सूचना दी कि उन्होंने दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की मम्मी को फ्लैट गिफ्ट किया है। पहले दीपिका की मम्मी किराये के घर में रह रही थीं, ऐसे में आदर्श दामाद बनते हुए शोएब ने अपनी सासु मां को घर अपार्टमेंट तोहफे में दिया। शोएब का ये अंदाज और तोहफा देख दीपिका की मम्मी के आंसू मानों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वलॉग में दीपिका की मम्मी ने खुद का घर मिलने की खुशी जाहीर की। ये वलॉग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।
वलॉग के शुरुआत में शोएब और दीपिका कहते हैं कि "हम एक खुशखबरी शेयर करना चाहते हैं कि 'मैंने वो घर खरीद लिया है, जिसमें अम्मी किराए पर रहती थीं। अब हमने इसे दीपिका की मां के लिए खरीद लिया है। हम सभी इस बिल्डिंग में बस गए हैं और अब हम इसे को छोड़कर जाने की प्लानिंग नहीं बना रहे हैं। हम सभी एक साथ एक ही बिल्डिंग में रह रहे हैं। हम बदलाव के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।' वहीं तोहफे में घर मिलते ही दीपिका की मम्मी कहती हैं कि 'मुझे सच में, इस परिवार में आ के इतना कुछ मिला है। अपनों ने कुछ नहीं दिया, कभी नहीं।' बता दें इन दिनों दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' शो में नजर आ रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

YRKKH Spoiler 20 May: अभिरा की नींद और आत्मविश्वास साथ ले गया अरमान, बेटे की एक झलक के लिए तड़पेगी विद्या

Tu Yaa Main: इस दिन से शुरू होगी शनाया कपूर और आदर्श गौरव स्टारर की शूटिंग, जानिए तारीख

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में हुई बबीता से भी ज्यादा हॉट हसीना की एंट्री, जानिए क्या होगा रोल!

'दस बहाने' सॉन्ग पर डांस करती दिखीं ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन, पिता अभिषेक बच्चन ने लूटी लाइमलाइट

YRKKH: लीप के बाद अभिरा की हालत देख इमोशनल हुए फैंस, कावेरी-विद्या की खट्टी-मिट्ठी नोंक झोंक भी आई पसंद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited