होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Shoaib Ibrahim ने Dipika Kakar की मां को दिया ये खास तोहफा, आदर्श दामाद बन जीता दिल

Shoaib Ibrahim Gift Apartment to Dipika Kakar Mother: टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम ने हाल ही में एक ऐसा काम किया जिसे देख हर कोई तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया। शोएब ने पत्नी दीपिका कक्कड़ की माता श्री को मुंबई में एक आपर्टमेंट गिफ्ट किया जिसकी जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर दी।

Shoaib Ibrahim Gift Apartment to dipika kakar motherShoaib Ibrahim Gift Apartment to dipika kakar motherShoaib Ibrahim Gift Apartment to dipika kakar mother
Shoaib Ibrahim Gift Apartment to dipika kakar mother

Shoaib Ibrahim Gift Apartment to Dipika Kakar Mother: टीवी इंडस्ट्री के पावर कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। छोटे परदे के बाद अब कपल यूट्यूब की दुनिया से घर-घर मशहूर हो रहे हैं। आए दिन दीपिका और शोएब अपने घर और जिंदगी की अपडेट वलॉग्स के जरिए फैंस को देते रहते हैं। इस बीच कपल ने एक ऐसी गुड न्यूज शेयर की जिसे देख हर कोई इमोशनल हो गया। शोएब इब्राहिम ने दीपिका की मम्मी को एक ऐसा गिफ्ट दिया जिसे देख उनके आँसू नहीं रुके। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने वलॉग शेयर कर फैंस को सूचना दी कि उन्होंने दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) की मम्मी को फ्लैट गिफ्ट किया है। पहले दीपिका की मम्मी किराये के घर में रह रही थीं, ऐसे में आदर्श दामाद बनते हुए शोएब ने अपनी सासु मां को घर अपार्टमेंट तोहफे में दिया। शोएब का ये अंदाज और तोहफा देख दीपिका की मम्मी के आंसू मानों रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। वलॉग में दीपिका की मम्मी ने खुद का घर मिलने की खुशी जाहीर की। ये वलॉग यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।

वलॉग के शुरुआत में शोएब और दीपिका कहते हैं कि "हम एक खुशखबरी शेयर करना चाहते हैं कि 'मैंने वो घर खरीद लिया है, जिसमें अम्मी किराए पर रहती थीं। अब हमने इसे दीपिका की मां के लिए खरीद लिया है। हम सभी इस बिल्डिंग में बस गए हैं और अब हम इसे को छोड़कर जाने की प्लानिंग नहीं बना रहे हैं। हम सभी एक साथ एक ही बिल्डिंग में रह रहे हैं। हम बदलाव के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।' वहीं तोहफे में घर मिलते ही दीपिका की मम्मी कहती हैं कि 'मुझे सच में, इस परिवार में आ के इतना कुछ मिला है। अपनों ने कुछ नहीं दिया, कभी नहीं।' बता दें इन दिनों दीपिका 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' शो में नजर आ रही हैं।

End Of Feed