Dipika Kakar का बेहद ध्यान रख रहे हैं पति Shoaib Ibrahim,पेरेंट्स बनने के बाद शेयर की पहली झलक
Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: हाल ही में बेबी बॉय के माता-पिता बने टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर दीपिका की मां बनने के बाद पहली झलक है। तस्वीर देख फैंस दोनों पर काफी ज्यादा अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: हाल ही में बेबी बॉय के माता-पिता बने टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर दीपिका की मां बनने के बाद पहली झलक है। तस्वीर देख फैंस दोनों पर काफी ज्यादा अपना प्यार लुटा रहे हैं।
Dipika Kakar-Shoaib Ibrahim: टीवी इंडस्ट्री के मशहूर कपल में से एक दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में 21 जून को पेरेंट्स बन गए हैं। दोनों ने अपनी जिंदगी में बेबी बॉय का स्वागत किया है। दुनिया भर से फैंस दीपिका और शोएब को बधाइयां दे रहे हैं। रविवार की शाम इस कपल ने अपने बच्चे की हेल्थ अपडेट शेयर की थी। अब हाल ही में शोएब ने हॉस्पिटल से दीपिका और अपनी तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में शोएब ने दीपिका के मां बनने के बाद पहली झलक दिखाई है।
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) ने हाल ही में अपनी और दीपिका की एक खूबूसरत तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीर मां बनने के बाद दीपिका की पहली झलक है, जिसे देखन के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्ससाइटेड थे। फैंस तस्वीर को देख दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। इसी के साथ पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। शोएब ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि 21 जून, 2023 और मां-बाप बनने का सफर हुआ शुरू। प्री-मैच्योर डिलीवरी के कारन दीपिका और शोएब के बेटे को इनक्यूबेटर में रखा गया है।
दीपिका और शोएब की इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि पेरेंट्स लाइफ में आपका स्वागत है... असल में ये सबसे सुंदर, धन्य और आनंदमय सफर है। वहीं दूसरा यूजर लिखते हैं कि आपके बेटे के जन्म पर बहुत-बहुत बधाई और माता-पिता बनने पर भी बधाई। यह सुनकर खुशी हुई कि बच्चा और मां दोनों ठीक हैं। हम उसे देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ कई टीवी सेलेब्स भी दोनों को बधाई दे रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम शादी के 5 साल बाद मम्मी-पापा बने हैं। दोनों ने साल 2018 में एक दूसरे के साथ शादी रचाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited