Dipika Kakar और शोएब इब्राहिम ने क्यों छिपाई थी प्रेग्नेंसी की न्यूज? वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम के घर जल्द नन्हा मेहमान आने वाला हैं। कपल ने फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया है। कपल ने बताया कि वो अपने पहले बच्चे के लिए काफी एक्साइटेड है। दीपिका और शोएब को फैंस ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं।

dipika and shoaib (2)

dipika and shoaib (credit pic: social media)

दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib ibrahim) जल्द माता- पिता बनने वाले हैं। कपल ने फैंस के साथ गुडन्यूज शेयर की है। दोनों ने साल 2018 में एक- दूसरे से शादी की थी। शादी के बाद से दीपिका कक्कड़ किसी टीवी शो में नजर नहीं आई है। वो घर पर रहकर परिवार का ध्यान रख रही है। जबकि शोएब इब्राहिम इन दिनों शो अजनूनी में नजर आ रहे हैं। एक्टर टीवी शोज के अलावा म्यूजिक एल्बम में भी काम कर रहे हैं। कपल ने आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की। फैंस सोशल मीडिया पर कपल को बधाई दे रहे हैं। कपल ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर करते हुए ट्विनिंग आउटफिट में अपनी क्यूट फोटो शेयर की हैं।

कपल ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हमें इस गुडन्यूज को शेयर करते हुए बेहद खुश हो रही हैं। हम अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज में है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।

दीपिका कक्कड़ जल्द बनेंगी मां

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने अपने यट्यूब चैनल पर बताया कि दोनों ने आखिर क्यों इस गुड न्यूज को छिपाया था। दीपिका कक्कड़ ने कहा कि इस खबर को जानने के बाद मैं बहुत एक्साइटेड थी। लेकिन इस के साथ डरी हुई भी थी। मैंने अपने फैंस से झूठ नहीं बोलना चाहती थी, इसीलिए मैंने उनसे कुछ भी नहीं कहा। शोएब ने व्लॉग में बताया कि पिछले साल फरवरी के महीने में दीपिका का मिसकैरेज हुआ था। इसके बाद दीपिका का वजन बढ़ने लगा था। यूजर्स ने एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया था। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे फैंस इस बात को समझेंगे। दीपिका ने खुलासा किया कि प्रेग्नेंसी के बारे में जानने के बाद शोएब और उनकी मां का रिएक्शन ऐसा था कि हमें कुछ भी मत बताओं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited