Shraddha Arya-Rahul Nagal के घर एक साथ डबल खुशियों ने रखा कदम, घर में गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और राहुल नागल शादी के तीन साल बाद मम्मी-पापा बने। खास बात तो यह है कि उनके घर एक साथ डबल खुशियों ने कदम रखा है। श्रद्धा आर्या और राहुल नागल जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने हैं।

श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर गूंजी जुड़वा बच्चों की किलकारी

Shraddha Arya-Rahul Nagal Blessed With Twin Babies: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर एक साथ दो-दो खुशियों ने कदम रखा है। दरअसल, श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने बताया है कि वह और राहुल नागल एक बेटी और एक बेटे के मम्मी-पापा बने हैं। श्रद्धा आर्या और राहुल नागल के घर आई इन खुशियों पर फैंस से लेकर सितारे तक उन्हें ढेर सारी बधाइआं दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट में भी जाहिर किया कि उनका परिवार पूरा हो गया है।

श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने जुड़वा बच्चों से जुड़ी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "खुशियों के दो छोटे-छोटे बंडल ने हमारा परिवार पूरा कर दिया। हमारा दिल खुशियों से भर गया है।" एक्ट्रेस ने 29 नवंबर को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। श्रद्धा आर्या की इस पोस्ट को अभी तक 15 हजार से भी ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है। वहीं 'कुंडली भाग्य' के कई सितारों ने भी श्रद्धा आर्या को जमकर बधाइयां दीं। संजय गगनानी ने कमेंट में लिखा, "बहुत-बहुत बधाई हो। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। ढेर सारा प्यार।" कृष्णा मुखर्जी ने कमेंट में लिखा, "हे भगवान! ढेर सारी शुभकामनाएं।"

End Of Feed