Kundali Bhagya के लीप से परेशान हुई Shraddha Arya, TV शो छोड़ने का बना रहीं प्लान?

shraddha arya unhappy with kundali bhagya Leap?: कुंडली भाग्य में जेनरेशन लीप के बाद कई फेर-बदल होने वाले हैं। लीप के बाद शक्ति अरोड़ा, कुंडली भाग्य को अलविदा कह देंगे। कहा तो ये भी जा रहा है कि श्रद्धा आर्या भी मां के रोल को करने में सहज नहीं हैं।

shraddha aarya

shraddha arya not happy with ekta kapoor show kundali bhagya track?: एकता कपूर का टीवी सीरियल कुंडली भाग्य सुर्खियों में हैं। आने वाले दिनों में कुंडली भाग्य एक जेनरेशन लीप की तरफ बढ़ रहा है। ऐसे में सीरियल में कई फेर-बदल होने वाले हैं। खबर आ रही थी कि श्रद्धा आर्या यानि प्रीता का ट्रैक शो में जारी रहेगा, वहीं पुरुष अभिनेता शक्ति अरोड़ा के शो छोड़ने की पूरी संभावना है। लीप के बाद शक्ति, कुंडली भाग्य को अलविदा कह देंगे। अब शो के फैंस अर्जुन सूर्यवंशी और प्रीता की जोड़ी को पसंद कर रहे थे। वे इस जेनरेशन लीप को लेकर उत्साहित नहीं हैं।

संबंधित खबरें

कुंडली भाग्य में हम देख रहे हैं कि प्रीता जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली है लेकिन अंजलि बच्चों में से एक का अपहरण करने जा रही है। ऐसा लगता है कि उनका जीवन बिखर जाएगा। जैसा कि हम जानते हैं, अब उनके तीन बच्चे होंगे, जिनमें एक करण (धीरज धूपर) का भी होगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि श्रद्धा आर्या भी मां के रोल को करने में सहज नहीं हैं इसलिए वो भी सीरियल को टाटा कह सकती हैं।

संबंधित खबरें

अब श्रद्धा आर्या ने एक फैन का नोट शेयर किया है जिसमें लिखा है कि प्रीता और अर्जुन की जोड़ी पर्दे पर कमाल लगती है। प्रशंसकों का कहना है कि निर्माता एकता कपूर को शक्ति अरोड़ा और श्रद्धा आर्या का ट्रैक लंबे समय तक पर्दे पर रहने देना चाहिए। साथ ही आज का एपिसोड ट्विटर पर शक्ति अरोड़ा-श्रद्धा आर्या के साथ ट्रेंड कर रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed