Bhabhi Ji Ghar Par Hai से ब्रेक लेकर अमेरिका की उड़ान भरेंगी Shubhangi Atre? यहां जानिए क्या है पूरा सच
Shubhangi Atre Taking Break: टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे के बारे में खबर आ रही थी वो सीरियल से ब्रेक ले रही हैं। हाल ही में इस खबर की सचाई सामने आ गई है और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
Shubhangi Atre Taking Break: टीवी इंडस्ट्री के सबसे फेमस शो भाभी जी घर पर हैं में अंगूरी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे के बारे में खबर आ रही थी वो सीरियल से ब्रेक ले रही हैं। हाल ही में इस खबर की सचाई सामने आ गई है और इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया है।
Shubhangi Atre Taking Break: टीवी इंडस्ट्री के सबसे चर्चित और पसंदीदा शो में से भाभी जी घर पर है की फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है। सीरियल में कॉमेडी की तारीफ हर कोई करता है। ऐसे में सीरियल घर-घर काफी मशहूर भी हो गया है। हाल ही में खबर आ रही थी की सीरियल में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शुभांगी अत्रे शो से ब्रेक ले रही हैं। इसी के साथ वो ब्रेक लेकर अमेरिका जा रही हैं। अब इस खबर पर खुद शुभांगी अत्रे ने सचाई बताई है। इस रिपोर्ट में पढ़िए आखिर पूरा सच है क्या।संबंधित खबरें
दरअसल कुछ समय सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं'(Bhabhi ji Ghar Par Hain) के सेट से खबर आई थी की अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre) ब्रेक ले रही हैं। ऐसे में खबरें उड़ने लगी की शायद एक्ट्रेस शो को छोड़ भी रही हैं। अब टेली चक्कर रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि शुभांगी अत्रे शो से एक महीने का ब्रेक ले रही हैं। दरअसल एक्ट्रेस बअपनी बेटी को अमेरिका जा कर सेटल करने में मदद करेगी। इसी के साथ वो जल्द ही शो पर पर वापिस आने की कोशिश करेंगी। इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपने हिस्से की शूटिंग भी पूरी कर ली है, ताकि कहानी में रूकावट ना आए। इस खबर को सुन फैंस ने राहत की सांस ली है। एक्ट्रेस की एक्टिंग ने सभी के दिलों में जगह बनाई हुई है। इससे पहले शो को सौम्या टंडन और शिल्पा शिंदे जैसे सितारे अलविदा कह चुके हैं। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
खुशबू डोगरा author
दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबर...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited