Shweta Tiwari को 4 साल पुराने जालसाजी मामले में मुंबई पुलिस से मिली राहत, एक्स-पति अभिनव ने किया था केस
Shweta Tiwari Gets Relief In 4 Years Old Forgery Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को चाल साल पुराने जालसाजी मामले में मुंबई पुलिस से राहत मिल गई है। ये केस एक्स पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराया था। लेकिन सबूतों के अभाव में मुंबई पुलिस ने मामले को बंद कर दिया है।
श्वेता तिवारी को 4 साल पुराने मामले में मिली मुंबई पुलिस से राहत
Shweta Tiwari Gets Relief In 4 Years Old Forgery Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो ये उथल-पुथल से भरी रही है। श्वेता तिवारी की दोनों शादियां नाकाम रहीं। यहां तक कि उनके एक्स पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के खिलाफ जालसाजी का मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन खास बात तो यह है कि अब इस मामले में श्वेता तिवारी को मुंबई पुलिस से राहत मिल गई है। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ सबूतों के अभाव के कारण केस को बंद करने का फैसला किया है, साथ ही इसकी जानकारी कोर्ट को भी दे दी है।
यह भी पढ़ें: Shweta Tiwari ने इब्राहीम अली खान और पलक तिवारी के डेटिंग रुमर्स पर तोड़ी चुप्पी, बताया मेरी बेटी हर तीसरे....
बता दें कि अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर जालसाजी का आरोप लगाया था। अभिनव कोहली का कहना था कि श्वेता तिवारी ने बेटे कि लिए युनाइटेड किंगडम का वीजा लेने के लिए एनओसी सर्टिफिकेट पर अभिनव कोहली के नकली सिग्नेचर किये थे। अभिनव कोहली ने अपनी शिकायत यूके एम्बेसी में भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उस वीजा को रद्द कर दिया गया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जस्टिस सारंग कोतवाल और नीला गोखले की बेंच को बीते 17 दिसंबर को ये रिपोर्ट सौंपी कि उन्हें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) से जुड़े इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला इस फिराक में दर्ज किया था कि ये सच होगा, लेकिन एक्ट्रेस के खिलाफ सबूत न मिलने के कारण वह आरोपों को सही साबित नहीं कर पाए। बता दें कि श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली ने साल 2013 में शादी रचाई थी। लेकिन 2019 में उनका तलाक हो गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें
सूर्या-बॉबी देओल की कांगुवा को ऑस्कर 2025 में मिली एंट्री, 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए लिस्ट में मारी बाजी
Dhoom 4 का इंतजार हुआ खत्म!! YRF के ऑफिस पहुंचे रणबीर कपूर
Anupamaa: अनुपमा के समधी-समधन बन एंट्री मारेंगे ये दो कलाकार, प्रेम की असलियत लाएंगे सामने
कार्तिक आर्यन की आशिकी 3 हुई डब्बे में बंद, तृप्ति डिमरी ने अचानक किया किनारा
'अनुपमा' की लुढ़कती टीआरपी पर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, एक बार फिर से करेंगे शो में बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited