Shweta Tiwari को 4 साल पुराने जालसाजी मामले में मुंबई पुलिस से मिली राहत, एक्स-पति अभिनव ने किया था केस

Shweta Tiwari Gets Relief In 4 Years Old Forgery Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को चाल साल पुराने जालसाजी मामले में मुंबई पुलिस से राहत मिल गई है। ये केस एक्स पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज कराया था। लेकिन सबूतों के अभाव में मुंबई पुलिस ने मामले को बंद कर दिया है।

श्वेता तिवारी को 4 साल पुराने मामले में मिली मुंबई पुलिस से राहत

Shweta Tiwari Gets Relief In 4 Years Old Forgery Case: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। श्वेता तिवारी इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं। लेकिन एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो ये उथल-पुथल से भरी रही है। श्वेता तिवारी की दोनों शादियां नाकाम रहीं। यहां तक कि उनके एक्स पति अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के खिलाफ जालसाजी का मामला भी दर्ज कराया था। लेकिन खास बात तो यह है कि अब इस मामले में श्वेता तिवारी को मुंबई पुलिस से राहत मिल गई है। मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के खिलाफ सबूतों के अभाव के कारण केस को बंद करने का फैसला किया है, साथ ही इसकी जानकारी कोर्ट को भी दे दी है।

बता दें कि अभिनव कोहली ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पर जालसाजी का आरोप लगाया था। अभिनव कोहली का कहना था कि श्वेता तिवारी ने बेटे कि लिए युनाइटेड किंगडम का वीजा लेने के लिए एनओसी सर्टिफिकेट पर अभिनव कोहली के नकली सिग्नेचर किये थे। अभिनव कोहली ने अपनी शिकायत यूके एम्बेसी में भी दर्ज कराई थी, जिसके बाद उस वीजा को रद्द कर दिया गया। फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जस्टिस सारंग कोतवाल और नीला गोखले की बेंच को बीते 17 दिसंबर को ये रिपोर्ट सौंपी कि उन्हें एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले।

End Of Feed